Summary: ब्लैक ड्रेस में तृप्ति डिमरी का जबरदस्त ग्लैमरस लुक, देखते ही नजरें रह गईं ठहर सी गईं
तृप्ति डिमरी ने ब्लैक नेट ड्रेस में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को दिवाना बना रही हैं। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और सबकी नज़रें उन पर टिक गई हैं।
Tripti Dimri Black Outfit: तृप्ति डिमरी इंडस्ट्री में आए हुए भले ही कम समय हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से फैंस को काफी इंप्रेस किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘धड़क 2’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया। अब तृप्ति ने अपनी ब्लैक कलर की नेट वाली ड्रेस में कुछ खूबसूरत फ़ोटो अपलोड की हैं, जिसने फैंस को दिवाना बना दिया है। इस ब्लैक ड्रेस में तृप्ति इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि हर कोई उनकी ओर से नज़रें नहीं हटा पा रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिरकार तृप्ति का यह लुक इतना खास क्यों था।
ब्लैक ड्रेस में तृप्ति का सबसे खूबसूरत लुक
तृप्ति ने ब्लैक कलर की लंबी लेस वाली ड्रेस पहनी है जो बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस में फूलों की डिजाइन के साथ कुछ हिस्से को नेट फैब्रिक में रखा गया हैं। नेकलाइन एरिया पर क्रिस क्रॉस डिजाइन बनाया गया है, जो देखने में बेहद प्यारा लगता है। ड्रेस का फिट उनके शरीर पर शानदार तरीके से बैठता है, और इसकी फ्रिल स्लीव्स भी खास हैं, जो लुक को थोड़ा अलग और खूबसूरत बनाती हैं। तृप्ति ने अपने इस लुक को सिंपल ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया है, जो न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि उनकी लुक को परफेक्ट फिनिशिंग भी देते हैं। कुल मिलाकर, उनका यह आउटफिट बहुत ही बेमिसाल और फैशन के लिहाज से परफेक्ट लगता है।
ड्रेस के साथ मेकअप

इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मेकअप बहुत ही नेचुरल रखा है। तृप्ति ने हल्का गुलाबी लिप कलर लगाया है जो बहुत सूट कर रहा है। आंखों पर हल्का ब्रोंज आईशैडो है जो उनकी नजरों को निखारता है। कुल मिलाकर उनका मेकअप ऐसा है जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन ज्यादा भारी या ओवर नहीं लगता। इस आउटफिट के अलावा भी तृप्ति ब्लैक रंग के कपड़ों में प्यारी लगती हैं।
ब्लैक साड़ी
तृप्ति डिमरी ने हाल ही में एक ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनी, जिसके बॉर्डर को काले छोटे मोतियों से सजाया गया था। उन्होंने इसके साथ स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज़ पहना, जिसमें लेस और फ्लोरल बीडवर्क था। उनका खुला बाल और सटल मेकअप इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।
स्लिट ड्रेस
तृप्ति डिमरी ब्लैक रंग की वन-शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस के एक साइड की स्लीव पर खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न है, जो लुक को खास और अनोखा बना रहा है। ड्रेस के नीचे स्लिट डिज़ाइन उनके अंदाज़ में और भी चार चांद लगा रही है। उन्होंने अपने आई मेकअप को बोल्ड रखा है, जो उनके ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ मिलकर लुक को और भी शानदार बना रहा है। उनके बालों को उन्होंने बन में सजाया है, जिसमें सामने की तरफ कुछ बाल खुले छोड़े गए हैं, जो उनके चेहरे को नरम और खूबसूरत फ्रेम देते हैं।
