Deepika Exit from Kalki 2
Deepika Exit from Kalki 2

Deepika Exit from Kalki 2: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण वैसे तो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं, कभी अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए तो कभी अपने फैशन सेंस के लिए। इन दिनों दीपिका साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट‘ से बाहर होने को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका के बाहर होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में दीपिका की जगह पर अब एनिमल फेम अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। अब यह भी खबर आ रही है कि वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि’ के सीक्वल ‘कल्कि 2’ से भी बाहर हो गई हैं।

दरअसल प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ में दीपिका पादुकोण को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और अब वे ‘कल्कि 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म से बाहर होने की खबर आने के बाद दीपिका पादुकोण के फैन्स काफी निराश हो गए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से दीपिका के इस फिल्म से बाहर होने पर किसी तरह का कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आया है।

Deepika Exit from Kalki 2
Why did Deepika Padukone opt out of ‘Kalki 2’?

‘कल्कि 2’ फिल्म से दीपिका पादुकोण इसलिए बाहर हो गई हैं क्योंकि उनकी मांगें कई सारी थीं, जिसमें आठ घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में उनका हिस्सा भी शामिल है। सिर्फ इतना हीं नहीं, दीपिका पादुकोण ने अपनी एजेंसी के ज़रिए कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन करने की भी मांग भी शुरू की थी। उनके अनुसार अगर शूटिंग 100 दिनों से ज़्यादा चलती है, तो दीपिका पादुकोण को कागज़ पर लिखी गई प्रतिबद्धता से ज़्यादा शूटिंग के हर एक दिन के लिए तय राशि के अलावा अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

दीपिका की यह बात निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को बिलकुल पसंद नहीं आईं और उन्होंने दीपिका को इस फिल्म से निकाल दिया गया है। दरअसल दीपिका हाल ही में एक बेटी की माँ बनी हैं, इसलिए वह अपने काम के घंटे कम करके अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं।

 Sandeep Reddy
‘Spirit’ director Sandeep Reddy Vanga had targeted Deepika

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को दीपिका पादुकोण की कई सारी डिमांड समझ नहीं आई। डायरेक्टर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दीपिका पादुकोण का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा।  एक पोस्ट शेयर करते हुए संदीप ने लिखा कि जब भी मैं किसी एक्टर को कोई कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर पूरा भरोसा करता हूं। लेकिन आपने मेरी फिल्म की कहानी को लीक किया। क्या यही है आपका नारीवाद? उन्होंने आगे लिखा कि “ऐसा करो.. अगली बार आप फिल्म की पूरी कहानी बोलना… मुझे इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।

दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने के बाद, वांगा की फिल्म स्पिरिट में अब तृप्ति डिमरी नज़र आएँगी। तृप्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ‘स्पिरिट’ में अपने रोल की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में अपने नाम के साथ पोस्टर की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...