Spirit Controversy
Deepika Padukone

Spirit Controversy: फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट‘ से बाहर होने के बाद, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पहली बार इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को संदीप रेड्डी वांगा के हालिया आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

दीपिका का पहला बयान

हाल ही में एक कार्यक्रम में, दीपिका पादुकोण ने अपने जीवन में लिए गए फैसलों और संतुलन बनाए रखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है, वह है सच्चाई के साथ रहना, भरोसेमंद बने रहना। और जब भी मुझे जटिल या मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं और फैसला लेती हूं। उस फैसले पर कायम रहती हूं। जिसकी वजह से मुझे बहुत सुकून मिलता है।”

यह बयान उन अटकलों और आरोपों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि दीपिका ने अपनी फीस, वर्किंग आवर्स और स्क्रिप्ट में कुछ बोल्ड सीन्स को लेकर हुई असहमति के कारण फिल्म छोड़ी है।

‘स्पिरिट’ विवाद की पृष्ठभूमि

दीपिका पादुकोण का संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होना पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इस विवाद के कई पहलू सामने आए हैं:

फीस और शर्तें: रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने ‘स्पिरिट’ के लिए 20 से 40 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी, साथ ही 8 घंटे की निश्चित वर्किंग शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग्स को खुद डब न करने की शर्त भी रखी थी।

बोल्ड सीन्स पर आपत्ति: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि दीपिका फिल्म में मौजूद कुछ बोल्ड और इंटेंस सीन्स को लेकर सहज नहीं थीं और उन्होंने उन्हें कम करने का सुझाव दिया था। जब यह संभव नहीं हो पाया तो उन्होंने खुद को प्रोजेक्ट से अलग कर लिया।

संदीप रेड्डी वांगा का क्रिप्टिक पोस्ट

दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद, संदीप रेड्डी वांगा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए किसी अभिनेता पर ‘डर्टी पीआर गेम्स’ खेलने और कहानी लीक करने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि जब वह किसी एक्टर को कहानी सुनाते हैं तो उस पर 100% भरोसा करते हैं और उनके बीच एक ‘अनकहा NDA’ (नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) होता है। कई लोगों ने इस पोस्ट को दीपिका पादुकोण से जोड़कर देखा था।

तृप्ति डिमरी की एंट्री

दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने के बाद, अब ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी को फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने खुद सोशल मीडिया पर तृप्ति का फिल्म में स्वागत किया है। तृप्ति कथित तौर पर उन बोल्ड सीन्स को करने में सहज हैं जिनके लिए दीपिका ने आपत्ति जताई थी।

फिल्म ‘स्पिरिट’ के बारे में

‘स्पिरिट’ एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जिसमें प्रभास एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में इमोशनल और बोल्ड सीन भी होंगे। ‘स्पिरिट’ की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। यह पहली बार होगा जब प्रभास और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी।

दीपिका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह अपने मदरहुड फेज में हैं और अपने काम और निजी जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं।

दीपिका का काम और निजी जीवन में संतुलन

दीपिका पादुकोण ने अपने बयान में संतुलन बनाए रखने की बात कही, खासकर ऐसे समय में जब वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। यह उनके लिए एक नया और महत्वपूर्ण चरण है। प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके बाद, अभिनेत्रियां अक्सर अपने करियर के फैसलों में बदलाव करती हैं। दीपिका का यह बयान दर्शाता है कि वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और आने वाली मदरहुड जर्नी के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाना चाहती हैं। यह भी हो सकता है कि ‘स्पिरिट’ जैसी इंटेंस और एक्शन-ओरिएंटेड फिल्म, जिसकी शूटिंग के लिए लंबे और मुश्किल शेड्यूल की आवश्यकता हो सकती है, उनकी वर्तमान प्राथमिकताओं के अनुकूल न रही हो।

प्रभास और वांगा का रिएक्शन

फिल्म से दीपिका के बाहर होने और फिर संदीप रेड्डी वांगा के ‘डर्टी पीआर’ वाले ट्वीट के बाद, प्रभास की तरफ से कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, फिल्म ‘स्पिरिट’ प्रभास के करियर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ‘बाहुबली’ के बाद उनकी कुछ फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। वांगा और प्रभास दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं और शायद किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहते हैं, ताकि फिल्म पर इसका नकारात्मक असर न पड़े। तृप्ति डिमरी की एंट्री के बाद, टीम अब नए सिरे से काम शुरू करने की तैयारी में है।

इंडस्ट्री में ‘अनकहा NDA’ का चलन

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ट्वीट में ‘अनकहा NDA’ का ज़िक्र किया था, जो फिल्म इंडस्ट्री में एक आम लेकिन अनौपचारिक प्रथा है। इसका मतलब यह है कि जब कोई निर्देशक या निर्माता किसी अभिनेता को स्क्रिप्ट सुनाता है, तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वे कहानी या फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर लीक न करें। यह एक पेशेवर नैतिकता का हिस्सा माना जाता है। वांगा का आरोप यह दर्शाता है कि उन्हें लगा कि इस ‘अनकहे NDA’ का उल्लंघन किया गया है, जिसने उन्हें नाराज़ किया। हालांकि, दीपिका ने अपने बयान में ‘सच्चाई’ और ‘भरोसेमंद’ होने पर ज़ोर देकर, शायद इसी आरोप का परोक्ष रूप से जवाब दिया है।

प्रोडक्शन और स्क्रिप्ट में बदलाव की संभावना

दीपिका के बाहर होने और तृप्ति के आने के बाद, क्या स्क्रिप्ट में कोई बदलाव किया गया है या किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ में अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने ‘बोल्ड सीन्स’ को लेकर कोई झिझक नहीं दिखाई है। ऐसे में यह हो सकता है कि स्क्रिप्ट मूल रूप से जैसी थी, वैसी ही रहे और तृप्ति उसे स्वीकार करने में सहज हों।

दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स

स्पिरिट‘ से बाहर होने के बावजूद, दीपिका पादुकोण के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इनमें रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और कल्कि 2898 AD’ शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि ‘स्पिरिट’ से उनका बाहर होना करियर के लिहाज से कोई बड़ा झटका नहीं है, बल्कि यह एक व्यक्तिगत निर्णय था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...