Bade Acche Lagte Hain 4: बहुत जल्द ही शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। इस नए नया सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जब से शो का पहला प्रोमो आया था तब से लोग इसके लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है साथ ही बता दिया है कि शो किस तारीख से शुरू होने जा रहा है। प्रोमो काफी दिलचस्प है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे। तो आइए आपको भी बताते हैं किस दिन से इसे आप टीवी पर देख सकते हैं।

दरअसल, इस शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें हर्षद चोपड़ा का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा। एक्टर शिवांगी जोशी के साथ एक जिम में एंट्री करते हैं और अपनी शर्ट उतारकर टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने लग जाते हैं। लड़किया उन्हें देखकर बेहोश हो जाती हैं। इसके बाद हर्षद जाकर उन्हें उठाते हैं और अपने हाथों से बना खाना ऑफर करते हैं। लड़कियां जहां उन्हें देखकर पागल हो जाती हैं वहीं भाग्यश्री ये सब देखकर जलने लग जाती है और वहां जाकर दूसरी लड़कियों से कहती है कि वो ऋषभ से दूर रहें। इसके बाद कपल साथ में जिम से बाहर निकल जाते हैं।

मेकर्स ने प्रोमो के साथ बता दिया है कि शो 16 जून से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। इसकी टाइमिंग रात 8:30 बजे की है। ये बात सुनकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। वो कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। प्रोमो के बाद ऑडियंस इस एक्साइटमेंट में थी कि फ्रेश जोड़ी कब देखने को मिलेगी।

Fans Got Excited for the show

प्रोमो में हर्षद को ऋषभ का रोल निभाते हुए देखा जाएगा जबकि शिवांगी को भाग्यश्री के रोल में देखा जाएगा। इसकी कहानी एक ऐसे पति की है जिसने अपनी पत्नी को खुश रखने का कोड क्रैक कर लिया है। अब फैंस भागश्री और ऋषभ की इस कहानी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। बीच में जब पहले प्रोमो के बाद कोई अपडेट नहीं आया तो फैंस काफी नाराज थे।

बता दें, इस प्रोमो का कैप्शन है,”हैप्पी मैरिड होना सबका ख्वाब है… पर कैसे? ये सिर्फ इनका राज है। देखिए #बड़ेअच्छे लगते हैं नया सीजन, 16 जून से, सोम-शुक्र, रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर और सोनी लिव पर।” फैंस ने जाहिर की खुशी। रिलीज की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद फैंस कमेंट सेक्सन में अपनी खुशी जाहिर करने लगे। एक यूजर ने लिखा,“आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ। दूसरा प्रोमो आ गया है।” दूसरे ने लिखा,“वाह शर्टलेस हर्षद।

शो के लिए उत्साहित हूं।” एक अन्य ने कहा,“शिवांगी, आप वास्तव में भाग्यश्री के रूप में चमकने जा रही हैं। तमिल में आपको सुनने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे यकीन है कि आप इसे खूबसूरती से पेश करेंगी, ठीक वैसे ही जैसे आप हर चीज के साथ करती हैं।”

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...