BADE ACCHE LAGTE HAIN

Bade Acche Lagte Hain Serial Update: नकुल मेहता और दिशा परमार की जोडी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सोनी के पॉपुलर शो ‘बडे अच्‍छे लगते हैं’ की चाहे पहले राम और साक्षी तंवर की जोडी हो या इस बार की नकुल और दिशा की जोडी दोनों जोडियों की वजह से ही शो को पॉपुलैरिटी मिली। इस शो से नकुल और दिशा के जाने के बाद से मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद इसे वो मुकाम नहीं मिल पाया। दर्शक इस शों में सिर्फ दिशा और नकुल को ही देखना चाहते थे। ऐसे में दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है कि वे एक बार फिर नकुल और दिशा की जोड़ी को वापस साथ में देख पाएंगे।

फिर प्रिया और राम का किरदार निभाएंगे

बडे अच्‍छे लगते हैं कि कम होती टीआरपी और दर्शकों के रिजेक्‍शन के बाद मेकर्स ने नकुल और दिशा की जोडी को वापस लाने का फैसला किया है। एक प्रेस कान्‍फ्रेंस के दौरान नकुल मेहता ने भी इस बारे में हिंट दिया था कि उनके फैंस जल्‍द ही उन्‍हें वापस देख पाएंगे। वहीं दिशा भी एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने दोनों स्‍टार्स का लेकर फ्रैश स्‍टार्ट करने की बात की है। दिशा भी शो में उनके रोल को लेकर खुश हैं। उनके मुताबिक शो में अगर उनका किरदार अच्‍छा है तो उन्‍हें वापसी से गुरेज नहीं है। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि ‘बडे अच्‍छे लगते हैं’ का अगला सीजन आएगा या इन दोनों के साथ मेकर्स नया शो लेकर आने वाले हैं।

दिशा और नकुल का डेब्‍यू भी साथ हुआ था

ऐसा नहीं है कि दिशा और नकुल की जोडी को पहली बार दर्शकों ने इतना प्‍यार दिया है। इन दोनों को डेब्‍यू शो के दौरान भी बेहद पसंद किया गया था। उस शो में भी दोनों की स्‍वीट सी लव स्‍टोरी दिखाई गई थी। ‘प्‍यार का दर्द है मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा’ सीरियल से दोनों ने 2012 में डेब्‍यू किया था। इस सीरियल के दौरान भी उनकी केमेस्‍ट्री दर्शकों को भाई थी। शायद यही वजह है कि ‘बडे अच्‍छे लगते हैं’ में उनकी जोडी को दर्शकों ने पसंद किया। राम और साक्षी तंवर के किरदारों के बाद ये बहुत ही मुश्किल था राम और प्रिया के किरदारों में दर्शकों के दिलों में जगह बना पाना। लेकिन इन दोंनो की केमेस्‍ट्री दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही। अब एक बार फिर देखना है कि इनके प्‍यार के रंग का दर्शकों पर मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा जादू चलता है या नहीं।    

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...