धधकती आग के साथ पानी दिखता है फव्वारे में
क्यूबेक के कलाकार जीन-पॉल रिओपेल ने इस काइनेटिक स्कल्पचर फाउंटेन को तैयार किया था।
Canada Fountain: फव्वारे के बारे में सुनकर आप सोचेंगे भी नहीं कि वहां आग भी हो सकती है, लेकिन आपको यह नज़ारा आपको देखने को मिल सकता है। कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक ऐसी जगह है, जहां आपको आग और पानी खूबसूरती के साथ नज़र आते हैं। वास्तव में ये जगह है ला जूटे फाउंटेन की, जहां 30 मिनट के फाउंटेन शो में आपको पानी, आगे की लपटें और धुँध के नज़ारे दिखते हैं। पूल के बीच में अपनी कांस्य की बने स्कल्पचर के साथ-साथ धधकती आग के एक रिंग नज़र आती है और यह आग लगभग सात मिनट तक जलती है।
क्यूबेक के कलाकार जीन-पॉल रिओपेल ने इस काइनेटिक स्कल्पचर फाउंटेन को तैयार किया था।
