Shivangi Joshi and Harshad Chopda: टीवी की दुनिया में जब भी प्योर लव स्टोरी की बात होती है, तो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नाम जरूर आता है। अब इस आइकोनिक शो का नया सीजन आने वाला है और इस बार लीड रोल में होंगे शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा। इनकी जोड़ी को ‘रिश्री’ नाम दिया गया है और दोनों की केमिस्ट्री पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। दर्शकों को उम्मीद है कि ये जोड़ी फिर से वैसा ही इमोशनल कनेक्शन बनाएगी, जैसा शो की पहचान है। आइए जानते हैं इस नए सीजन में क्या खास होने वाला है—

नई लव स्टोरी, नई शुरुआत

इस सीजन में कहानी एक फ्रेश कपल की होगी जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन वक्त और हालात उन्हें एक साथ ला देते हैं। प्यार की शुरुआत कैसे होती है, इसे बहुत खूबसूरत और रियल तरीके से दिखाया जाएगा।

शिवांगी जोशी का नया अवतार

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी इस बार एक मॉडर्न और सेंसिबल लड़की के रोल में नजर आएंगी। उनका किरदार न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि मजबूत और आत्मनिर्भर भी है।

हर्षद चोपड़ा की परफॉर्मेंस

हर्षद चोपड़ा का किरदार एक इंटेलेक्चुअल और इमोशनल इंसान का है, जो अपनी जिम्मेदारियों और दिल की आवाज़ के बीच झूलता रहता है। उनकी एक्टिंग एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर देगी।

रिश्री’ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

शिवांगी और हर्षद की जोड़ी पहले ही प्रोमो में धमाल मचा चुकी है। उनकी नैचुरल बॉन्डिंग और प्यारी नोक-झोंक देखकर लोग इन्हें रियल लाइफ कपल तक कहने लगे हैं।

इमोशन और ड्रामा से भरपूर कहानी

प्यार, तकरार, गलतफहमियाँ और समझदारी—इस सीजन में हर इमोशन को बारीकी से दिखाया जाएगा। कहानी इस तरह बुनी गई है कि हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

डायलॉग्स और म्यूजिक का खास जादू

शो के डायलॉग्स सीधे दिल को छू जाते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी को और गहराई देता है। इस बार भी वही मैजिक बरकरार रहने वाला है।

फैंस की उम्मीदें और सोशल मीडिया का क्रेज

फैंस पहले से ही #Rishree और #BALH ट्रेंड करवा रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स, ट्विटर पोस्ट और यूट्यूब कमेंट्स से साफ है कि लोग इस जोड़ी को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं।

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का ये नया सीजन सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक एहसास बनने वाला है। शिवांगी और हर्षद की मासूमियत, केमिस्ट्री और सच्चे प्यार की झलक हर दिल को छू जाएगी। अगर आप भी सच्चे प्यार में यकीन रखते हैं, तो इस सीजन को मिस करना मत

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...