Hina Khan Shivangi Joshi bond
Hina Khan Shivangi Joshi bond

Overview:‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की जोड़ी फिर साथ आई, कैंसर से जूझ रहीं हिना को शिवांगी ने फूल भेजकर कहा– आप मेरी सबसे प्यारी बहन हैं

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हिना खान जब ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, तब शिवांगी जोशी ने उन्हें फूल भेजकर प्यार और साथ का खूबसूरत इज़हार किया। हिना ने उन्हें “छोटी बहन” कहकर भावुक पोस्ट शेयर की। दोनों का रिश्ता ऑनस्क्रीन से रियल लाइफ तक बेहद गहरा है। फैंस इस प्यारे रिश्ते और जेस्चर की खूब सराहना कर रहे हैं।

Hina Khan and Shivangi Joshi: टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी हिना खान और शिवांगी जोशी एक बार फिर अपनी सच्ची दोस्ती से लोगों का दिल जीत रही हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में माँ-बेटी का रोल निभाने के बाद भी इन दोनों के बीच का रिश्ता रियल लाइफ में भी उतना ही खास बना हुआ है। हाल ही में जब हिना ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की बात सबके सामने रखी, तो फैंस और इंडस्ट्री में सभी लोग भावुक हो गए।

इसी मुश्किल घड़ी में शिवांगी ने हिना के लिए एक प्यारा-सा सरप्राइज भेजा – खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता। इस छोटे से जेस्चर ने हिना का दिल छू लिया। इस भावनात्मक कनेक्शन को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “THANK YOU FOR THE LOVELY FLOWERS MY DEAREST SHIVANGI.. PLZ KNOW THAT. I AM ALWAYS ALWAYS HERE FOR YOU LITTLE SISTER. NO MATTER WHAT.. BIG LOVE” ।

यह सिर्फ एक फूलों का तोहफा नहीं था, बल्कि एक मजबूत रिश्ते की मिसाल थी। हिना और शिवांगी की यह बॉन्डिंग बताती है कि स्क्रीन से बाहर भी रिश्ते सच्चे होते हैं, और मुश्किल समय में प्यार व सपोर्ट सबसे बड़ी ताकत बनता है। ये पल सिर्फ उनके बीच का नहीं है, बल्कि पूरे इंडस्ट्री और फैंस के लिए उन संबंधों की ताकत का उदाहरण है जो स्क्रीन के बाहर भी सच्चे बने रहते हैं।

ये रिश्ता…’ की जोड़ी, असल जिंदगी में भी खास

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान ने अक्षरा का रोल निभाया था और शिवांगी जोशी उनकी बेटी नायरा बनी थीं। इस सीरियल ने दोनों को करीब ला दिया और ऑनस्क्रीन रिश्ता, ऑफस्क्रीन भी दोस्ती में बदल गया। सीरियल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनका ये बंधन आज भी बना हुआ है। एक-दूसरे की खुशियों और मुश्किलों में साथ देना ही इस रिश्ते की खूबसूरती है।

दिल को छू जाने वाला सरप्राइज

हिना जब अपनी बीमारी से लड़ रही हैं, तब शिवांगी का यह छोटा सा फूलों वाला सरप्राइज किसी दवा से कम नहीं था। यह दिखाता है कि जब कोई अपना मुश्किल वक्त में आपके लिए सोचता है, तो वह रिश्ता और गहरा हो जाता है। हिना ने इंस्टाग्राम पर शिवांगी का दिल से शुक्रिया अदा किया और उनके इस प्यार भरे जेस्चर को हमेशा याद रखने लायक बताया।

सोशल मीडिया पर फैंस भी हुए भावुक

हिना ने जो इंस्टा स्टोरी शेयर की, उसमें उन्होंने शिवांगी के लिए लिखा – “I am always always here for you little sister. No matter what.” इस पोस्ट ने ना सिर्फ शिवांगी को, बल्कि सभी फैंस को भी इमोशनल कर दिया। फैंस ने दोनों की दोस्ती और एक-दूसरे के लिए प्यार की खूब तारीफ की।

हिना की हिम्मत, शिवांगी की इंस्पिरेशन

हिना ने जब अपनी बीमारी का खुलासा किया, तो सभी चौंक गए। लेकिन जिस हिम्मत और आत्मबल से उन्होंने इसका सामना किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। इस मुश्किल समय में उन्हें शिवांगी जैसे प्यारे लोगों का साथ मिला, जो उनकी ताकत बन गए। यह रिश्ता एक-दूसरे के लिए सिर्फ स्क्रीन तक नहीं, बल्कि जिंदगी भर के लिए है।

प्रोफेशनल लाइफ में भी दोनों हैं चमकते सितारे

हिना खान ने हाल ही में अपने 13 साल पुराने बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी की है और दोनों जल्द ही ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में साथ नजर आएंगे। वहीं शिवांगी जोशी इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन’ में भाग्यश्री के रोल में दिख रही हैं। उनकी और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी मजबूत नज़र आ रही हैं ।

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...