kushal tandon shivangi joshi
kushal tandon and shivangi joshi

Overview: कुशाल से ब्रेकअप पर शिवांगी ने तोड़ी चुप्पी

शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक क्रिप्टिक नोट साझा करते हुए खुद को प्यार देने और मुश्किलों को संभालने की बात कही, जबकि कुशाल ने पहले ही अपने अलग होने की पुष्टि कर दी थी.

Shivangi Joshi Cryptic Note: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने हाल ही में कुशाल टंडन के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों के बाद एक क्रिप्टिक नोट (रहस्यमय नोट) साझा किया है. कुशाल ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपने और शिवांगी के अलग होने की पुष्टि की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था.

ब्रेकअप की पुष्टि और कुशाल का बयान

कुशाल टंडन ने 15 जून, 2025 को एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करके शिवांगी जोशी के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया कि वे दोनों पांच महीने पहले ही अलग हो चुके थे. हालांकि, उन्होंने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया. कुशाल और शिवांगी ने टीवी शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में एक साथ काम किया था और तभी उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी. अक्टूबर 2024 में कुशाल ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, लेकिन तब उन्होंने कहा था कि वे शादी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैंl

शिवांगी जोशी का क्रिप्टिक नोट

Shivangi Joshi Cryptic Note
Shivangi Joshi Post

कुशाल के ब्रेकअप की पुष्टि के बाद, शिवांगी जोशी ने 22 जून, 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है. इस नोट में उन्होंने सीधे तौर पर ब्रेकअप का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका संदेश सेल्फ-लव और मुश्किल परिस्थितियों से निपटने से जुड़ा थाl

शिवांगी ने लिखा:”बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो. तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो, ऐसी चीजों को संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और अपना बेस्ट कर रही हो. खुद को अनुग्रह दो (Give yourself grace)l

रिश्ते की शुरुआत और ‘बरसातें’ शो का प्रभाव

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का रिश्ता उनके शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट पर शुरू हुआ था. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अक्सर ऑफ-स्क्रीन रिश्ते में बदल जाती है, और उनका मामला भी ऐसा ही था. शो में उनके किरदारों, आराधना और रेयांश, को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनके फैंस को यह देखकर बहुत खुशी हुई थी कि उनकी रील-लाइफ जोड़ी रियल-लाइफ में भी बदल गई है. कुशाल ने जब अक्टूबर 2024 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, तो फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं थाl

ब्रेकअप का कारण और गोपनीयता

हालांकि कुशाल टंडन ने ब्रेकअप की पुष्टि की और यह भी बताया कि वे पांच महीने पहले ही अलग हो चुके थे, लेकिन उन्होंने या शिवांगी ने ब्रेकअप के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया है. सेलेब्रिटी कपल्स अक्सर अपने निजी जीवन की बातों को गोपनीय रखना पसंद करते हैं, खासकर जब बात ब्रेकअप की हो. कुशाल का अपनी पोस्ट को डिलीट करना भी इस बात का संकेत है कि वे इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते थेl

शिवांगी का पेशेवर रुख

शिवांगी जोशी अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं. उन्होंने अपने क्रिप्टिक नोट में भी खुद को ‘हैंडलिंग थिंग्स’ और ‘डूइंग हर बेस्ट’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो दर्शाता है कि वह अपनी निजी परेशानियों के बावजूद पेशेवर रूप से मजबूत रहना चाहती हैं. यह भी देखना होगा कि इस ब्रेकअप का उनके आगामी प्रोजेक्ट्स या सार्वजनिक अपीयरेंस पर क्या असर पड़ता है. टीवी इंडस्ट्री में अक्सर अभिनेताओं की निजी जिंदगी का असर उनके काम पर भी पड़ता है, लेकिन शिवांगी का यह नोट दिखाता है कि वह इन चीजों को संभालने में सक्षम हैं.

नोट का मतलब और फैंस की प्रतिक्रिया

शिवांगी का यह नोट उनके मुश्किल दौर से गुजरने और खुद को संभालने की कोशिश का संकेत देता है. उनके फैंस इस खबर से काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. शिवांगी का यह पोस्ट इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अब अपने व्यक्तिगत विकास और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. यह नोट उन सभी लोगों के लिए एक संदेश भी हो सकता है जो जीवन में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, कि वे खुद को प्यार दें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखेंl

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...