Jaideep Ahlawat rejected Nitesh Tiwari Ramayana revealed reason
Jaideep Ahlawat rejected Nitesh Tiwari Ramayana revealed reason

Overview: जयदीप अहलाव ने नितेश तिवारी की 'रामायण' को किया रिजेक्ट

एक्टर जयदीप अहलावत को इस महत्वाकांक्षी पौराणिक फिल्म में विभीषण की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि, अब यह पुष्टि हो गई है कि जयदीप अहलावत ने पहले से तय काम की वजह और शूटिंग शेड्यूल में टकराव के कारण यह अवसर छोड़ दिया है।

Why Jaideep Ahlawat rejected Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर स्टारर मच अवेचेड फिल्म ‘रामायण’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि जाने-माने एक्टर जयदीप अहलावत को इस महत्वाकांक्षी पौराणिक फिल्म में विभीषण की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि, अब यह पुष्टि हो गई है कि जयदीप अहलावत ने पहले से तय काम की वजह और शूटिंग शेड्यूल में टकराव के कारण यह अवसर छोड़ दिया है। 

जयदीप अहलावत ने खुद किया खुलासा

जयदीप अहलावत ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ के साथ एक इंटरव्यू में खुद इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्हें में ‘रामायण’ में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन समय का तालमेल नहीं बैठ पाया। जयदीप ने साझा किया कि विभीषण की भूमिका के लिए उन्हें यश के साथ शूटिंग करनी थी, जिससे समय की उपलब्धता बहुत महत्वपूर्ण हो गई थी। चूंकि डेट्स मेल नहीं खा रही थीं, इसलिए वे इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार नहीं हो पाए।

उन्होंने कहा, “ऑफर हुआ था। बराबर टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी। इसके लिए अलग से एक विशेष समय चाहिए था जिसमें ये सब कर सके क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है। मुझे यकीन है कि रावण की तारीखें मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी। मुझे लगता है कि यश कर रहे हैं, केजीएफ वाले।”

दमदार कलाकारों से सजी ‘रामायण’

‘रामायण’ में पहले से ही कई शक्तिशाली कलाकार शामिल हैं, जो इस फिल्म को और भी भव्य बनाते हैं। रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। यश, जिन्होंने ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी से अपार लोकप्रियता हासिल की है, वह रावण की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। 

रामायण में दिखेंगे ये कलाकार

फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सनी देओल को हनुमान के रूप में लिया गया है और टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। लारा दत्ता को कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जबकि रकुल प्रीत सिंह उग्र और जटिल शूर्पणखा की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी। इसके अलावा, काजल अग्रवाल लंका की प्रतिष्ठित रानी मंदोदरी की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग 2026 में और दूसरा 2027 में आने की उम्मीद है। 

सबसे महंगी भारतीय फिल्म

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म माना जा रहा है। निर्माता यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि फिल्म एक असाधारण सिनेमाई अनुभव प्रदान करे। वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी के प्रमुख नमित मल्होत्रा ​​इस फिल्म में बतौर निर्माता शामिल हुए हैं, जो इसे भारतीय सिनेमा के लिए संभावित गेम-चेंजर मानते हैं।

अभिनेता एक्शन दृश्यों के लिए गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं। हाल ही में, यश की हॉलीवुड के लोकप्रिय स्टंट निर्देशक गाय नॉरिस के साथ काम करने की तस्वीरें सामने आईं। दोनों को बड़े पैमाने पर एक्शन दृश्यों की शूटिंग के लिए तैयार होते देखा गया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...