Deepika Padukone Upcoming Movies: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है। काफी समय से प्रेग्रेंसी की वजह से दीपिका पादुकोण लाइमलाइट से दूर थी, लेकिन अब दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका फिर से स्क्रीन से धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। फैंस अब काफी समय से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। खबरे हैं कि वह आने वाली 4 फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें उनकी 2 फिल्में उनकी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल्स है, तो आइए दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं।

दरअसल, दीपिका को आखिरी बार कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी। दीपिका पादुकोण ने बीते साल 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने प्यार से उसका नाम दुआ रखा है। बेबी के जन्म के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है और फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं। प्रेग्नेंसी की वजह से वह लाइमलाइट से दूर रह रही थी।

Deepika Padukone Upcoming Movies
King

दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगी। बीते कई दिनों से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही है। सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सुहाना खान भी होंगी, जिनकी मां का किरदार दीपिका निभाने वाली है।

फिल्म की शूटिंग जून 2025 से शुरू हो जाएगी और यह 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। शाहरुख खान के साथ दीपिका ने अब तक 5 फिल्में की है और यह फिल्म उनकी छठी फिल्म होने वाली है।

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी के सुपरहिट होने के बाद, अब वह इसके सीक्वल में नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 1200 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी।

Kalki 2
Kalki 2

डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट में ‘फ्लेक्स लैंड्स’ नाम की दुनिया को दिखाया जायेगा, जो काशी, काम्प्लेक्स और शम्बाला के अलावा चौथी दुनिया होगी। हालांकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम अभी ऑफिसियल नहीं किया गया है।

Spirit
Spirit

एशियन इटी न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद दीपिका पादुकोण एक बार फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दोनों एक साथ नजर आएंगे। यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रभास की चोट की वजह से इसे अभी टाल दिया गया है। हालांकि फिल्म की 2026 में रिलीज होने की सम्भावना जताई जा रही है।

फिल्म किंग के बाद दीपिका फिर से शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल में नजर आएंगी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में 1055 करोड़ की कमाई की थी, जो 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

Pathan 2
Pathan 2

फिल्म में दीपिका शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आती है, लेकिन अंत तक वह उसकी मदद करती है। दीपिका और शाहरुख की ऑन-स्क्रीन जोड़ी सभी फैंस को बहुत पसंद आती है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...