Summary: किंग की शूटिंग से दीपिका ने लिखा इमोशनल लेटर
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि वह शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग का हिस्सा होंगी। ओम शांति ओम से शुरू हुई उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं।
Deepika Emotional Post for SRK: बॉलीवुड की दुनिया में जब भी सुपरहिट जोड़ियों की चर्चा होती है, तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का नाम सबसे आगे आता है। लेटेस्ट खबर दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम पोस्ट है, जिसमें उन्होंने यह कंफर्म कर दिया है कि वह शाहरुख की अगली फिल्म “किंग” का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस पोस्ट के जरिए दीपिका ने अपने इमोशन्स शेयर किए हैं और एक प्यारी सी फोटो भी पोस्ट की है। इसने न केवल फैंस को उत्साहित किया बल्कि एक बार फिर इस जोड़ी की जादुई केमिस्ट्री देखने की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं।
दीपिका और शाहरुख की प्यारी सी फोटो
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का हाथ थामे एक फोटो शेयर की और एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने याद किया कि करीब 18 साल पहले जब वह अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रही थीं, तब शाहरुख ने उन्हें पहला सबक दिया था। उन्होंने लिखा है, “करीब 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वह यह था कि किसी फिल्म को बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ उसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में उस सीख को लागू किया है। और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?”
शाहरुख और दीपिका की ऑन स्क्रीन जर्नी
यह जोड़ी दर्शकों को पहले ही कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। ओम शांति ओम से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान तक हर फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया। इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। अब “किंग” से फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी एक बार फिर वही जादू दोहराएगी।
‘कल्कि 2898 AD’ के बाद ‘किंग’
दीपिका का यह ऐलान उस वक्त आया है जब कुछ ही दिन पहले उन्हें मेगा बजट फिल्म “कल्कि 2898 AD” के सीक्वल से बाहर कर दिया गया। फिल्म की प्रोडक्शन हाउस व्यजंती मूवीज के स्टेटमेंट में लिखा गया है, “यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि @deepikapadukone कल्कि 2898 AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी सोचने के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए। कल्कि 2898 AD जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
कल्कि 2898 AD के पहले पार्ट में दीपिका ने प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ काम किया था। यह साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर लगभग 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘किंग’ में स्टार स्टडेड कास्ट
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किंग न केवल शाहरुख और दीपिका की जोड़ी के लिए खास है, बल्कि इसकी दमदार स्टारकास्ट भी चर्चा में है। फिल्म में सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।
दीपिका का आगामी करियर
दीपिका इस वक्त न सिर्फ “किंग” में व्यस्त हैं, बल्कि वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एटली की अगली फिल्म “AA22xA6” का भी हिस्सा हैं। एक तरफ वह बॉलीवुड में शाहरुख जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ लगातार काम कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा में भी नई पारी खेल रही हैं।
