Shahrukh Khan took a dig at Deepika Padukone said I call her to clean my house
Shahrukh Khan took a dig at Deepika Padukone said I call her to clean my house

Overview: शाहरुख खान ने ली दीपिका पादुकोण की चुटकी

Shah Rukh Khan Quips Deepika Padukone: इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्दी ही शाहरूख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसी बीच शाहरुख ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो घर पर कुछ भी करना पसंद नहीं करते। ‌

SRK Quips Deepika: इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्दी ही शाहरूख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसी बीच शाहरुख ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो घर पर कुछ भी करना पसंद नहीं करते। ‌

खाली समय में वह अपने छोटे बेटे अबराम को किताबें पढ़ने में मदद करते हैं और इसके अलावा घर के छोटे-मोटे काम और सफाई में हाथ बटाते हैं। इसी के साथ शाहरुख में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह दीपिका पादुकोण को अपना घर साफ करने के लिए भी बुलाते हैं। 

वेव्स 2025 में दिखे शाहरुख

हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण वेव्स 2025 के पैनल में साथ नजर आए। ‌इवेंट के मॉडरेटर करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा, “आप जब भी घर में होते हैं, तो क्या करते हैं? इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा, “मेरे क्लोज फ्रेंड्स जानते हैं कि मैं आमतौर पर कुछ भी नहीं करता हूं। मेरे पिता ने मुझे सिखाया था, “जो लोग कुछ नहीं करते वह कमाल करते हैं।”

घर के कामों में हाथ बटाते हैं शाहरुख खान 

SRK Quips Deepika-Shahrukh Khan
Shahrukh Khan helps with household chores

शाहरुख ने इस इवेंट के दौरान कहा, “मैं घर के काम करता हूं। घर की सफाई में भी हेल्प करता हूं। इसके अलावा मैं अपने बेटे अबराम की किताबें पढ़ने और आईपैड को अपडेट करने में हेल्प करता हूं। असल में मैं बहुत ज्यादा काम करने सोने और ज्यादा काम करने से बचता हूं। मैं मेडिटेशन की कंडीशन में ही रहता हूं। जब भी मैं सेट पर नहीं होता, तो मैं ईमानदारी से कोई भी काम नहीं करता। उन्होंने आगे कहा जाहिर है मैं अपने दोस्तों को खुश करता हूं। अपने बच्चों के साथ खेल भी लेता हूं। यह सब तो फिक्स है, लेकिन इसके अलावा मैं कुछ नहीं करता। लोग कहते हैं, मेरा समय मैं उसका इस्तेमाल कैसे भी करूं।” 

करण जौहर हुए हैरान 

करण जौहर ने हैरान होकर जवाब दिया, “मुझे नहीं पता था कि आप सेट पर नहीं होते, तो घर की सफाई भी करते हैं। लेकिन आपके बगल में बैठी दीपिका वह तो हमेशा घर की सफाई करती रहती है।” इस पर शाहरूख ने चुटकी लेते हुए कहा, “कभी-कभी मैं भी इसे अपने घर पर सफाई करने के लिए बुला लेता हूं। शाहरुख की इस बात पर दीपिका पादुकोण जोरों से हंस पड़ी।

दीपिका और शाहरुख खान की केमिस्ट्री

Celebrity White Kurta Set-Deepika Padukone
chemistry of deepika and shahrukh khan

फैंस को हमेशा से ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री बहुत पसंद है। वेव्स 2025 में भी इन दोनों को साथ में देखा गया। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि क्या शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिर से सिद्धार्थ आनंद की किंग में नजर आएगी या नहीं। ‌

सफाई की शौकीन हैं दीपिका पादुकोण 

बता दी की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सफाई का बहुत शौक है। दरअसल, एक्ट्रेस को ओसीडी है इस कारण उन्हें हर वक्त सफाई करने की आदत है। ‌यही कारण है कि शाहरुख खान ने एक्ट्रेस की टांग खींचाई की।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...