Alia Bhatt will be seen in 'Kalki 2'
Alia Bhatt will be seen in 'Kalki 2'

Overview: कल्कि 2' में दिखेंगी आलिया भट्ट

प्रभास की हिट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में बड़ा बदलाव होने वाला है। खबर है कि फिल्म से दीपिका पादुकोण को हटा दिया गया है और अब उनका किरदार 'सुमति' आलिया भट्ट निभाएँगी। इस बदलाव से फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि यह प्रभास और आलिया की पहली फिल्म होगी।

Alia Bhatt in ‘Kalki 2’: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD‘ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आधिकारिक तौर पर दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद, अब खबरें हैं कि फिल्म के दूसरे भाग में उनका किरदार आलिया भट्ट निभा सकती हैं।

आलिया भट्ट की एंट्री की

सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमति के महत्वपूर्ण किरदार के लिए आलिया भट्ट का नाम सबसे ऊपर है। निर्माताओं के साथ उनकी बातचीत अंतिम चरण में है। यदि यह खबर आधिकारिक हो जाती है, तो आलिया भट्ट पहली बार प्रभास और निर्देशक नाग अश्विन के साथ काम करेंगी। यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी। फिल्म के पहले भाग में यह किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण को निर्माताओं ने प्रतिबद्धता की कमी का हवाला देते हुए सीक्वल से बाहर कर दिया था, जिसके बाद से ही नए चेहरे की तलाश थी।

दीपिका पादुकोण का ‘कल्कि 2’ से बाहर होना

Alia Bhatt will be seen in 'Kalki 2'
Alia Bhatt will be seen in ‘Kalki 2’

मेकर्स (निर्माता) वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 AD‘ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। प्रोडक्शन टीम ने अपने बयान में कहा कि “काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने की लंबी यात्रा के बावजूद, हम एक साझेदारी नहीं बना पाए। और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्म को प्रतिबद्धता (Commitment) और उससे भी अधिक की जरूरत है।”

किरदार का महत्व

फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में सुमति (SUM-80) का किरदार कहानी की सबसे महत्वपूर्ण धुरी है। यह वह महिला है जो भगवान विष्णु के अंतिम अवतार ‘कल्कि’ को जन्म देने वाली है।

आलिया के लिए चुनौती

दीपिका पादुकोण द्वारा स्थापित किए गए इस किरदार को निभाना आलिया भट्ट के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, आलिया ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की क्षमता साबित की है।

कल्कि 2′ की भव्य तैयारी

कल्कि 2898 AD’ (जिसने पहले भाग में ₹1000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया) के सीक्वल को और भी भव्य और विशाल बनाने की तैयारी है। खबरें हैं कि दूसरे भाग की कुछ शूटिंग पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब आलिया भट्ट की एंट्री से कहानी में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...