Bhumi pednekar and sharvari wagh posing for the camera
blouse designs for diwali

Summary : दिवाली पार्टीज़ में सेलेब्स के हटके ब्लाउज़ डिज़ाइन – शादी और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन

भूमि, नुसरत, दिशा से लेकर तमन्ना तक, सेलेब्स ने दिवाली पर पहने यूनिक और स्टाइलिश ब्लाउज़ जो शादी और खास मौकों के लिए हैं बेस्ट चॉइस। इन हटके नेकलाइन, स्लीव्स और कट्स वाले डिज़ाइनों को अपने टेलर से रीक्रिएट कर पाएं सबसे अलग लुक।

Blouse Designs for Diwali: अगर आप आने वाली शादियों में पहनने के लिए कुछ अलग और हटके ब्लाउज़ डिज़ाइन ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। सेलेब्स ने ऐसे कई यूनिक और खूबसूरत ब्लाउज़ पहने, जो आने वाली दिवाली, किसी शादी या फिर किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं। हमने आपके लिए कुछ शानदार ब्लाउज़ लुक्स चुने हैं, जिन्हें आप अपने टेलर से रीक्रिएट कर सकती हैं।

भूमि पेडनेकर का मल्टीकलर ब्लाउज़

भूमि ने मल्टीकलर एम्ब्रॉएडरी वर्क वाला ब्लाउज़ पहना, जो अपने कट और सिमेट्री की वजह से सबसे हटके नजर आया। इसका फ्रंट कट बहुत ही खास और अलग लग रहा था जो किसी भी फेस्टिव या वेडिंग लुक को बोल्ड टच दे सकता है।

नुसरत भरूचा का पिंक ब्लाउज़

नुसरत का यह ब्लाउज़ एकदम ट्रेंडी और हटके लुक दे रहा है। इसमें हाई कॉलर-टाइप नेकलाइन है और बिना कॉलर के यह और ज्यादा यूनिक लग रहा है। इसके स्लीव्स पैटर्न में भी कुछ खास है जो दिखने में काफी सुन्दर लग रहा है। अगर आप चाहें तो ऐसा कुछ अपने लिए बनवा सकते हैं।

दिशा पाटनी का रेड ब्लाउज़

दिशा का यह रेड एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज़ किसी भी साड़ी के साथ मैच हो सकता है। रेड के अलावा आप इसे ग्रीन, येलो, पिंक, बेज या पर्पल कलर की साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। ये डिज़ाइन हर वेडिंग सीज़न के लिए टाइमलेस है। इसके साथ अगर प्लेन रेड साड़ी भी कैरी करे तो यह काफी सुन्दर लगेगा।

वामिका गब्बी का मिरर ब्लाउज़

वामिका का यह ब्लाउज़ बड़े मिरर वर्क के साथ बहुत खुबसूरत लग रहा है। शॉर्ट नेकलाइन और स्लीव्स इसे एक फेस्टिव वाइब देते हैं, जो साड़ी या लहंगे दोनों के साथ जंचेगा।

अलाया एफ का ग्रीन ब्लाउज़

अलाया का यह डीप नेक ग्रीन ब्लाउज़ अपने स्ट्रक्चर और कलर की वजह से सबसे हटके लुक दे रहा है, अगर आप इतना डीप नेक नहीं चाहतीं, तो इसके बस्ट के नीचे वाला स्ट्रक्चर कॉपी करवा सकती हैं, यह कट हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप इसके साथ हेवी झुमके तो आप बहुत ही सुन्दर लगेंगे।

राशा थडानी का रेड ब्लाउज़

दिवाली के मोके पर अगर आप लहंगा पहनना चाहते हैं तो आप राशा के इस रेड ब्लाउज़ से मिलता जुलता पैटर्न कैरी कर सकते हैं। यह गोल्डन लेस वर्क की वजह से खास दिखा रहा है और इसके नीचे गोटापट्टी डिटेलिंग ने लुक को रिच टच दिया। इसके साथ आप अपने बालों को खुला रखें और कानों में स्टोन के कान के पहने तो आपका लुक स्टाइलिश और रॉयल दोनों टच देगा।

राशि खन्ना का ब्लैक हॉल्टर ब्लाउज़

राशि का यह हॉल्टर नेक ब्लाउज़ बोल्ड और स्टाइलिश दोनों लुक दे रहा है। इसका डीप कट और मॉडर्न टच इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ परफेक्ट बनाता है। अगर आप इसको कैरी करे तो आप भी सबसे अलग लगेंगे।

तमन्ना भाटिया का पिंक ब्लाउज़

तमन्ना का यह पिंक ब्लाउज़ जितना सादगी भरा है उससे कहीं ज्यादा यह स्टाइलिश लग रहा है। फुल स्लीव डिज़ाइन इसे विंटर इवेंट्स के लिए इसको खास बनाता है, वहीं हाथों में पहने गोल्ड ब्रेसलेट्स ने पूरे लुक में रॉयल निखार लाया है।

शर्वरी वाघ का गोल्डन ब्लाउज़

नीले और सुनहरे रंग के डुअल-टोन लहंगे के साथ शर्वरी का यह गोल्डन ब्लाउज़ अपने शोल्डर सिल्हूट की वजह से सबसे हटके लग रहा। जिससे पूरा लुक मॉडर्न और ग्रेसफुल बना। अगर आप भी ऐसा ही कुछ ट्राय करने का सोच रहे हैं तो यकीन मानिये यह आपको सबसे हटके लुक देने वाला है।

इन सेलेब-इंस्पायर्ड ब्लाउज़ डिज़ाइनों को देखकर आप भी अपनी अगली साड़ी या लहंगे के लिए परफेक्ट आइडिया चुन सकती हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...