Bachchan Buys Land in Alibaug
Bachchan Buys Land in Alibaug

Summery- 83वें जन्मदिन पर खुद को दिया लग्ज़री तोहफ़ा

अमिताभ बच्चन ने 11 अक्तूबर को 83वां जन्मदिन मनाया और उसी दिन अपने नाम तीन प्लॉट दर्ज़ कराए अलीबाग में। कुल क्षेत्र 9,557 वर्ग फुट, निवेश लगभग रु. 6.6 करोड़।

Amitabh Buys Land in Alibaug: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 83वें जन्मदिन पर अपने लिए एक बेहद खास तोहफ़ा खरीदा है। उन्होंने मुंबई के पास शांत और खूबसूरत सीक्लूजन टाउन अलीबाग में तीन शानदार ज़मीन के टुकड़े ख़रीदे हैं। यह जानकारी रियल एस्टेट डेटा फर्म सीआरई मैट्रिक्स के पंजीकरण रिकॉर्ड से उजागर हुई है।

तीनों संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल लगभग 9,557 वर्ग फुटजो ज़मीनें खरीदी गई हैं, उनके क्रमांक 96, 97 और 98 हैं। इन तीनों संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल 9,557 वर्ग फुट है। पहली ज़मीन क्रमांक 96 की है, जिसका क्षेत्र 4,047 वर्ग फुट है और इसकी कीमत लगभग दो करोड़ अठहत्तर लाख रुपये रही। वहीं  दूसरी संपत्ति क्रमांक 97 की है, जिसका क्षेत्र 2,776 वर्ग फुट है और इसकी कीमत एक करोड़ बानवे लाख रुपये दर्ज की गई। इसके साथ ही तीसरी संपत्ति क्रमांक 98, 2,734 वर्ग फुट की है, जिसकी कीमत एक करोड़ अठासी लाख रुपये बताई गई।

इन तीनों संपत्तियों पर कुल निवेश लगभग छह करोड़ साठ लाख रुपये का हुआ है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने पंजीकरण शुल्क के रूप में लगभग उनतालीस लाख अठावन हज़ार रुपये का भुगतान किया।

ये तीनों ज़मीनें होएबल लैंडबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा विकसित “हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा” नामक परियोजना के दूसरे चरण का हिस्सा हैं। अमिताभ बच्चन इससे पहले भी इसी क्षेत्र में निवेश कर चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने इसी कंपनी से दस हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र की एक ज़मीन दस करोड़ रुपये में खरीदी थी।

अमिताभ बच्चन केवल अलीबाग तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने अयोध्या में भी कई संपत्तियों में निवेश किया है। इनमें राम जन्मभूमि मंदिर के पास स्थित 5,372 वर्ग फुट की भूमि भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, उनके पास अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से पंजीकृत 54,000 वर्ग फुट का एक विस्तृत भूखंड भी है, जिसे भविष्य में स्मारक के रूप में विकसित करने की योजना बताई जाती है।

हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने यहां लगभग दो हज़ार वर्ग फुट का भूखंड दो करोड़ रुपये में खरीदा। अभिनेत्री कृति सेनन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और शाहरुख खान जैसे अनेक सितारे पहले से ही अलीबाग में अपने आलीशान घर या फ़ार्महाउस बना चुके हैं। इन प्रसिद्ध हस्तियों की मौजूदगी ने इस क्षेत्र की भूमि को न केवल महंगा बनाया है बल्कि इसे वैभव और शांति का प्रतीक भी बना दिया है।

83 वर्ष की आयु में भी अमिताभ बच्चन ने यह दिखा दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है। जहां लोग जीवन को विराम देने की सोचते हैं, वहीं वे अपने सपनों और निवेश की नई शुरुआत कर रहे हैं। उनका यह कदम इस बात का प्रमाण है कि सफलता केवल परिश्रम से नहीं, बल्कि समय के सही उपयोग से भी प्राप्त होती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...