Amitabh Buys Land in Ayodhya: बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने फिर एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 40 करो रुपये बताई जा रही है। यह प्रॉपर्टी एक जमीन है, जो अयोध्या में है। इस बार उन्होंने द सरयू के बगल में 25,000 वर्ग फुट की जमीन खरीदी है। सरयू मुंबई स्थित रियल एस्टेट फर्म द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) द्वारा विकसित एक आलीशान प्लॉट है।
अमिताभ ने अयोध्या में खरीदी जमीन
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ ने 25,000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। यह जमीन कथित तौर पर ‘द सरयू’ नामक एक अन्य हाई एंड रियल एस्टेट डेवलपमेंट के आसपास ही है, जहां वह पहले निवेश कर चुके हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन बॉलीवुड निर्माता आनंद पंडित के स्वामित्व वाली एक रियल एस्टेट फर्म में 10-10 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। हालांकि, HoABL ने इस सौदे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
पहले भी खरीद चुके हैं अयोध्या में प्रॉपर्टी
पिछले साल से अमिताभ बच्चन अयोध्या में निवेश कर रहे हैं और हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने यहां अपनी चौथी संपत्ति खरीदी है। यह लेटेस्ट प्रॉपर्टी अमिताभ बच्चन द्वारा 2024 में किए गए पहले निवेश के बाद हुआ है, जब उन्होंने अयोध्या में HoABL के प्रमुख 7 स्टार मिक्स्ड यूज एन्क्लेव ‘द सरयू’ में 10,000 वर्ग फुट का भूखंड 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। मार्च 2025 में, टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के नाम से राम मंदिर से लगभग 10 किमी दूर स्थित 54,454 वर्ग फुट की जमीन खरीदी थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस जमीन का इस्तेमाल उनके पिता प्रतिष्ठित हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन के जीवन और साहित्यिक योगदान को समर्पित एक स्मारक बनाने के लिए किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले, अमिताभ बच्चन ने हवेली अवध में 4.54 करोड़ रुपये में 5,372 वर्ग फुट की जमीन खरीदी थी।
अमिताभ बच्चन की इनवेस्टमेंट
अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में 10 करोड़ रुपये में 10,000 वर्ग फुट की जमीन HoABL से खरीदी थी, जिससे उनके लग्जरी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में विस्तार हुआ। अमिताभ बच्चन हाल ही में रियल एस्टेट में भारी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ 10 अपार्टमेंट खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत 25 करोड़ रुपये थी। एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने पिछले साल कपल की संपत्ति का कुल मूल्य बताया था, जैसा कि चुनावी हलफनामे के लिए जरूरी है। यह घोषित किया गया था कि कपल की संयुक्त संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये की है। कपल की संयुक्त चल संपत्ति का मूल्य 849.11 करोड़ रुपये था, जबकि अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये थी। यह ही अब संभवतः बदल गई है।
