पारंपरिक कपड़ों में आलिया-रणबीर समेत ये फिल्मी सितारे अयोध्या पहुंचें: Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सितारे भी पहुंच चुके हैं।
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सितारे भी पहुंच चुके हैं। इन सितारों में अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल का नाम शामिल है। सभी सितारे राम नाम का पटका पहने नजर आए। वहीं मीडिया से बात करते हुए जैकी श्रॉफ बोले, ‘भगवान के मंदिर में आकर कैसा लगता है… यहां आकर हमें बहुत प्यार मिला है।’ बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं।
Also read: भगवान राम की नगरी ‘अयोध्या’ में बेहद फेमस है गब्बर के पकौड़े
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन

सफेद कुर्ता-पायजामा पहने बॉलीवुड के सुपस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को सोमवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया।
रजनीकांत-धनुष
भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। आज वो यहां सफेद कुर्ता और धोती में नज़र आ रहे हैं।
रणदीप हुडा-लिन लैशराम
आज रणदीप हुडा और उनकी पत्नी लिन लैशराम भी अयोध्या पहुंची है। रणदीप ने इस समारोह के लिए धोती कुर्ता पहना है। जबकि उनकी पत्नी फ्यूजन लुक में नज़र आई है। उद्घाटन के बारे में पूछे जाने पर एक्टर रणदीप हुडा ने कहा, “यह भारत के लिए बड़ा दिन है।”
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ अयोध्या रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। गोल्डन बॉर्डर वाले ग्रीन साड़ी में आलिया बहुत ही खूबसूरत लगीं तो वहीं रणबीर भी धोती-कुर्ता में बहुत हेंडसम लग रहे थे।
विक्की कौशल- कैटरीना कैफ

विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ अयोध्या पहुंचे हैं। इसके साथ ही माधुरी दीक्षित भी अपने पति राम नेने के साथ अयोध्या पहुंची। इस इवेंट में विक्की कौशल कुर्ता और धोती में नज़र आएं। जबकि कटरीना ने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी।
