राम मंदिर जाने वाले इन सेलेब्स के आउटफिट्स थे बेहद खास, आप कर सकते हैं ट्राई: Celebrity Inspired Outfits
Celebrity Inspired Outfits

Celebrity Inspired Outfits: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला सरकार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। 500 साल के संघर्ष के बाद आई इस शुभ घड़ी में देश के प्रधानमंत्री यजमान रहे और संतों समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विकी कौशल, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और कंगना रनौत समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल हुए। सभी सेलेब्स एक से एक आउटफिट्स में नजर आ रहे थे। इस लेख में आप इन फिल्मी सितारों के शानदार फैशनेबल आउटफिट्स के बारे में डिटेल से जानेंगे।

Read More : तृप्ति डिमरी के शानदार आउटफिट्स आपके मन को मोह लेंगे, देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे: Tripti Dimri Trendy Outfits

प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव में सबसे स्टाइलिश दिखे ये सेलिब्रिटीज : Celebrity Inspired Outfits

कंगना रनौत का शानदार अवतार

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया था। राम मंदिर के इस विशेष समारोह में शामिल हुई कंगना का लुक बेहद क्लासिक था। रेड ब्लाउज पर जरी और रेशम की कढ़ाई से उकेरे गए श्री कृष्ण के डिजाइंस बेहद शानदार दिख रहे थे। क्रीम साड़ी को रेड कढ़े हुए स्टॉल के साथ पेयर किया गया था। कंगना का ये लुक टेन ऑन टेन है।

गोल्डन कैटरीना कैफ

गोल्डन कलर में खूब जच रही थी बॉलीवुड की गोल्डन गर्ल कैटरीना कैफ। कैटरीना ने एक गोल्डन साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया था। कैटरीना का ये लुक काफी क्लासी और रॉयल नजर आ रहा था। भगवान के दर्शन करने आई कैटरीना काफी शानदार पी सिंपल लुक में आई थी।

विक्की कौशल का सिंपल लुक

विक्की कौशल ने इस खास मौके पर एक ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडर्ड कुर्ते को ऑफ व्हाइट पजामी और स्टॉल के साथ पेयर किया था। विकी का ये ट्रेडिशनल लुक बेहद खास है, आप चाहें तो किसी धार्मिक या वैवाहिक कार्यक्रम में भी इसे अपना सकते हैं।

आयुष्मान खुराना का ये अंदाज

बॉलीवुड में इन दिनों खुराना ब्रदर्स का बोलबाला है। बड़े खुराना ने एक शानदार आउटफिट कैरी किया, जिसमे वो किसी राजकुमार की तरह नजर आ रहे हैं। रस्ट एंब्रॉयडर्ड कुर्ता को एक रस्ट एंब्रॉयडर्ड वेस्ट कोट और शॉल के साथ पेयर कर आयुष्मान ने कैरी किया। उनका ये लुक काफी ज्यादा क्लासिक है।

आलिया भट्ट का संस्कारी अवतार

बॉलीवुड की इस जेनरेशन की बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुकी आलिया भट्ट का श्री राम मंदिर लुक भी काफी क्लासी था। सी ग्रीनिश ब्लू कलर की साड़ी को सेम टोन शॉल के साथ पेयर कर आलिया बेहद खूबसूरत दिख रही थी। आप चाहें तो किसी खास पूजा या पर्व पर आलिया का ये लुक कैरी कर सकती हैं।

रणबीर कपूर इन धोती

माथे पर चंदन, व्हाइट धोती और क्रीम कुर्ता, ये ओवरऑल लुक कैरी कर रणबीर कपूर बेहद स्मार्ट लग रहे थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय परिधान की बात ही अलग है, क्योंकि रणबीर ही नहीं इस आउटफिट में हर कोई जचता है। आप चाहें तो रणबीर को तरह इस लुक को किसी खा मौके पर कैरी कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...