एक कुंवारी सुहागन की कहानी, 'चाहेंगे तुम्हें इतना': Chahenge Tumhe Itna Serial
Chahenge Tumhe Itna Serial

Chahenge Tumhe Itna Serial: शादी करना सुहागन बनना अगर देखा जाए तो आज भी भारतीय परिपेक्ष्य में यह महिलाओं के लिए एक आदर्शवादी स्थिति है। लेकिन एकता कपूर के नए सीरियल चाहेंगे तुम्हें इतना एक कुंवारी सुहगान की कहानी है। यह सीरियल बहुत जल्द शेमारू उमंग पर टेलीकास्ट होगा। इसका प्रोमो हाल ही में ऑन एयर हुआ है। जैसा कि प्रोमो से पता चलता है कि यह कहानी मेन किरदार आशी के इर्द- गिर्द घूमता है। उसकी स्थिति बहुत अजीब है ऐसे में घर में रहने वालों का रवैया भी उसके साथ ठीक नहीं है। इसमें आशी का किरदार स्वाती शर्मा निभा रही है। उनके साथ शो में अभय भार्गव, ख्याति केसवानी, भरत अहलावत, ऐश्वर्या अहेर, वेरोनिका तलरेजा भी शामिल होंगे। यह सीरियल 20 फरवरी से ऑन एयर होगा।

Also read: सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’ में नज़र आएगी प्यार की कहानी: Upcoming Serial

एक मासूम लड़की की कहानी

टीजर से पता चलता है कि यह एक बहुत ही मासूम सी लड़की की कहानी है। जिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दरअसल परिवार में एक फैमिली फोटोशूट का आयोजन है। जहां आशी को भी बुलाया जाता है, लेकिन उसकी सास अमृता उसे रोकती हैं। लेकिन परिवार में उसे कुछ लोगों का सपोर्ट भी शामिल है। उसके ससुर उस फोटोशूट में शामिल करते हैं और कहते हैं कि आशी इस परिवार का जरुरी हिस्सा है। ऐसे में वो फोटोशूट का हिस्सा तो बनती है लेकिन उसके दिल की तकलीफ उसके चेहरे पर नजर आती है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की शुरुआत

इस सीरियल में ख्याति केसवानी भी नजर आने वाली हैं। वह अपने नेगेटिक किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू से की थी। इसमें उन्होंने सेजल वीरानी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने अपने करिअर में बहुत से सीरियल किए। हाल ही में कुमकुम भाग्य में वे पल्लवी के किरदार में भी नजर आईं। अब एकता कपूर के साथ वह एक नई पारी खेलने को तैयार है। जैसा कि टीजर से पता चलता है कि उनका किरदार नेगेटिव शेड लिए है।