Ekta Kapoor and Mohanlal: टीवी जगत की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने कम उम्र में ही टीवी और फिल्म मेंकिंग में अपनी पहचान बनाई। उनके सीरियल्स ने टीवी शोज और स्टार्स को अलग मुकाम दिया। फिल्मों में भी एकता ने कॉमेडी से लेकर हॉरर सभी जोनर में हाथ आजमाया। हांलांकि अभी फिल्मों में उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जो टीवी में हासिल कर चुकी हैं। अब एकता साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म बनाने जा रही हैं। अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म में साउथ के इस बड़े स्टार के साथ साथ कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियो के साथ साझेदारी की है।
एकता ने पैन इंडिया फिल्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की शेअर
हाल ही साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की चर्चा जोरों पर है। आपको बता दें साउथ का ये सुपर स्टार बालाजी फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘वृषभ’ में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। एकता कपूर ने अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा ‘द लीजेंड और जीनियस के साथ पोज देते हुए !! जय माता दी। बेहतरीन कलाकार मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मोहनलाल की आने वाली फिल्म ‘वृषभ’ के तेलगू और मलयालम वजर्न के लिए बालाजी फिल्म्स ने कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडिया के साथ साझेदारी की है। कई पीढ़ियों की कहानी को दर्शाने वाली इस फिल्म में वीएफएक्स के साथ भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर नंद किशोर डायरेक्ट करने वाले हैं। आपको बता दें कि मेकर्स का फिल्म का पहले मलयालम और तेलगू में रिलीज करने का प्लान है। इसके बाद हिंदी, तमिल और कन्नड में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
यह भी देखे-वरूण धवन और अनुष्का फिर साथ आएंगे नजर: VD18 Upcoming Movie
मोहनलाल बॉलीवुड की स्पाई यूनिवर्स में भी आ सकते हैं नजर
साउथ के कई बड़े सितारे बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों मोहनलाल को यशराज स्टूडियोज में देख गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहनलाल यशराज की स्पाई यूनिवर्स की ‘वॉर’ में नजर आ सकते हैं। वॉर में रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर की एंट्री पहले ही हो चुकी है। ऐसे में अगर मोहनलाल भी फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो इस फिल्म में एक्शन और भी जबरदस्त देखने को मिलेगा। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मोहनलाल वॉर में शामिल हैं या नहीं। फिलहाल मोहनलाल साउथ की भी कुछ बड़ी फिल्मों में जल्द ही नजर आएंगे। उनकी आने वाली फिल्मों में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘लुसिफर 2’ और जोस पेलिसरी द्वारा निर्देशित मलाईकोट्टई शामिल हैं।
