International Emmy Award 2023: फिल्म मेकर एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट 2023 में स्पेशल सम्मान दिया गया। इंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने योगदान के लिए एकता कपूर को सम्मानित किया गया है। एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को अपने नाम करने वालीं एकता पहली भारतीय फिल्म मेकर बनी हैं। इस अवार्ड को न्यूयॉर्क में फेमस राइटर दीपक चोपड़ा ने एकता को दिया। अवार्ड मिलने के बाद एकता इमोशनल हो गई थी।
Also Read: https: मोहनलाल के साथ एकता कपूर बनाएंगी पैन इंडिया फिल्म: Ekta Kapoor and Mohanlal
अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुईं एकता
अवार्ड को अपने नाम करने के बाद एकता ने स्पीच दी जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैं सम्मानित होकर बहुत खुश हूं। इस तरह इंटरनेशनल लेवल पर अवार्ड मिलना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। मैं लोगों को कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला।’
दर्शकों को दिया शुक्रिया
एकता ने दर्शकों को स्पेशल थैंक्स दिया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मेरी बताई गई हर कहानी कई लेवल पर ऑडियंस से जुड़ने का एक माध्यम बन गई। इस जर्नी में आए कई मोड़ इंडिया और उसके बाहर के लोगों द्वारा दिए गए प्यार की निशानी हैं। मैं अपने काम से लोगों के जीवन मे एक सकरात्मक छाप छोड़ना चाहती हूँ, और मैं इसके लिए शुक्रगुज़ार हूँ”,।
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
एकता ने अवार्ड के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। जिसमें अपने द्वारा लिखी कहानी और पात्रों को शुक्रिया कहा, जिसमें रॉकेट बाॅयज, दिल्ली क्राइम 2, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी जिंदगी की जैसे शो शामिल है।
