Bollywood Celebrities: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के जाने-माने वीआईपी सेलेब्रिटी को इनवाइट दिया गया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रतन टाटा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे के नाम भी शामिल है। भारत के पी एम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर का उद्घाटन करेंगे और उनके ही हाथों राम जी की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
Also Read: जानिए फिटकरी के हैरान कर देने वाले 10 फायदे और नुकसान: Fitkari
मंदिर की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को गया पहला इनवाइट
सिलेब्रिटी के अलावा राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेता भी प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में नजर आएंगे. जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती को इनवाइट दिया गया है। इनके साथ कई धर्मगुरु भी महा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगी। सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जैन धर्म के महागुरु को भी इसमें बुलाया गया है।
इन भारतीय खिलाड़ियों को किया गया इनवाइट
22 जनवरी के लिए अयोध्या अभी से दुल्हन की तरह सज रही है. समारोह में कई खिलाड़ियों के नाम भी है जिसमें देश के फेमस फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया, ओलंपियन मैरी कॉम, बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, कपिल देव ,अनिल कुंबले,राहुल द्रविड़ के नाम इनवाइट भेजा।
अयोध्या में है कड़ी सिक्युरिटी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेन गेस्ट होंगे। उनके साथ पूरे देश से फेमस लोग इकट्टा होंगे पर आम नागरिक भी इसमें शामिल होगे, जिसको देखते हुए वहां की सुरक्षा टाइट कर दी गई है। जिसमें सभी नियमों को सभी मेहमानों को मानना अनिवार्य है- जैसे सबके पास अपने आधार कार्ड होने जरूरी है। साधु बाबाओं के लिए अंदर मोबाइल, पर्स, झोला, छत्र, घर वाले ठाकुर जी और गुरु की पादुकायें ले जाना माना है। 11 बजे से पहले प्रवेश जरूरी है। यह 3 घण्टे तक कार्यक्रम चलना है। भेजा गया इनवाइट सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए लागू है।
