तृप्ति डिमरी के शानदार आउटफिट्स आपके मन को मोह लेंगे, देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे: Tripti Dimri Trendy Outfits
Tripti Dimri Trendy Outfits

Tripti Dimri Trendy Outfits: फिल्म कला में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जरिए तृप्ति डिमरी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद एनिमल में भी अपनी दमदार एक्टिंग से तृप्ति डिमरी अपने फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गईं हैं। खूबसूरती की जीती जागती मूरत तृप्ति का फैशन सेंस और स्टाइल भी बेहद खास है। यही वजह है कि उनके है खास आउटफिट और हर खास तस्वीर को देखकर फैंस भी हैरान हो जाते हैं। इस खूबसूरत बला के शानदार फैशनेबल आउटफिट्स को आप भी ट्राई करके अपनी पार्टीज से लेकर डेट्स तक हर जगह तहलका मचा सकती हैं।

Also read : लोहड़ी में परफेक्‍ट लुक पाने के लिए ट्राय करें ये फ्यूजन पंजाबी सूट्स: Punjabi Fusion Suits

खूबसूरत तृप्ति डिमरी के इन लुक्स ने मोह लिया है हर फैन का दिल : Tripti Dimri Trendy Outfits

परी सा मुखड़ा

व्हाइट सेल्फ एंब्रॉयडर्ड लहंगे वाला तृप्ति का ये लुक बेहद कूल और क्लासी है। लाइट शेड अटायर्स वैसे तो हर किसी पर सूट करते हैं, लेकिन ये खास व्हाइट आउटफिट तृप्ति पर काफी ज्यादा सूट कर रहा है। आप भी इससे इनस्पो लेकर अपने किसी खास फंक्शन के आउटफिट को शानदार बना सकती हैं।

दि ग्रीन

डिस्को नाइट हो या डेट नाइट, आपका परफेक्ट दिखना तो लाजमी है। ऐसे में आप चाहें तो तृप्ति के इस खास ग्रीन पार्टी गाउन को कैरी कर सकती हैं। इस झक्कास आउटफिट की टिमटिमाती रोशनी के साथ आपका स्टार अपीयरेंस भी अमेजिंग हो जायेगा।

डेट रेडी

अपने बैटर हाफ के साथ डेट पर जाना है तो तृप्ति की ये शानदार आउटफिट आपके दिल को भाने वाली है। ब्लड रेड शेड का ये गाउन आपके डेट नाइट लुक में चार चांद लगा देगा।

हॉट सूट

अगर आप कुछ हॉट और क्लासी कैरी करने का सोच रही हैं, तो तृप्ति डिमरी का ये आउटफिट आपको परफेक्टली इंस्पायर करने वाला है। ब्लैक लॉन्ग बूट्स, ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक ग्लिटरी ब्लेजर के साथ आपका ये झटैक लुक परफेक्ट लगेगा।

ट्रेडिशनल अटायर

वेस्टर्न अटायर में तो ये खूबसूरत बला आग लगाती ही है, पर ट्रेडिशनल अटायर में इनके क्या कहने। व्हाइट कलर के एक ट्रेडिशनल अटायर में तृप्ति काफी शानदार और जानदार लग रही हैं। आप चाहे तो तृप्ति के इस लुक को अपना सकती हैं।

साड़ी स्ले

ब्लैक ब्लाउज के साथ शाइनी पर्पल साड़ी का लुक बेहद शानदार है। तृप्ति के इस खास लुक में जहां उनका नॉमिनल मेकअप लुक कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, वहीं सिंपल हेयरस्टाइल ने इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं। अगर आपको सिंपल चीज़ें पसंद हैं, तो ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन वाला आउटफिट आपको बेहद पसंद आने वाला है।

रेड ब्यूटी

दिल की धड़कन बढ़ाना तो कोई तृप्ति से सीखे। आखिरकार अपने शानदार लुक्स से यह सब करना उनके बाएं हाथ का खेल है। इस खास अटायर में रेड स्टेप वन पीस को तृप्ति ने ग्लैमरसली कैरी किया है, जिसको आप भी ट्राई कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...