भगवान राम की नगरी 'अयोध्या' में बेहद फेमस है गब्बर के पकौड़े, जानिए रेसिपी: Gabbar Pakode
अयोध्या में बड़े किफायती दामों पर आपको टेस्टी पकौड़े मिल जाएंगे।
Gabbar Pakode Recipe: अगर आप इन दिनों भगवान राम की नगरी अयोध्या में घूमने का कोई प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने के बाद आप यहां की फेमस चीजों का लुत्फ उठाना बिल्कुल भी न भूलें। अयोध्या में खाने-पीने की कई चीजें हैं, जिन्हें देखकर आपका जी ललचा सकता है। अयोध्या में बड़े किफायती दामों पर आपको टेस्टी पकौड़े मिल जाएंगे। फिल्म शोले का गब्बर जितना फेमस है, उससे कहीं ज्यादा अयोध्या में गब्बर के पकोड़े फेमस है। यहां चाट-पकोड़े खाने वालों की लाइन लगी रहती है। आप भी यहां गब्बर के पकोड़े खा सकते हैं।
दरअसल, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कार ये कैसा नाम है, तो बता दे यहां एक भैया अपना पकौड़े का स्टॉल लगाते हैं, जिनका नाम गब्बर है, जिस वजह से अब उनके यहां के पकौड़े इसी नाम से फेमस हो गए हैं। यह भैया कई प्रकार के पकौड़े बेचते हैं, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। आज हम आपको मिक्स वेजिटेबल पकौड़े की रेसिपी बताने वाले है। जो इनके यहां काफी पसंद किए जाते हैं।
Also read : डिनर में फैमिली को सर्व करें गुजराती स्टाइल डपका कढ़ी
गब्बर के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री

दो कटा हुआ बड़ा आलू
दो कटा हुआ प्याज,
एक कप सूजी
दो कप बेसन
दो चम्मच चावल का आटा
एक कप बारीक कटी हुई पत्ता गोभी
एक कप फूलगोभी
एक कप पीसा हुआ मटर
एक चम्मच अजवाइन
दो कटी हुई हरी मिर्च
हरा धनिया पत्ती
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक
गब्बर के पकौड़े बनाने की पूरी विधि

घर में गब्बर के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले पत्ता गोभी, फूलगोभी, आलू, पालक और मेथी को बारीक काटकर एक प्लेट में रख दें। ध्यान रखें कि फूलगोभी को छोटे-छोटे आकार में काटना है। इन सब्जियों को बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब ऊपर से इनमें अदरक पेस्ट, मिर्च पाउडर, हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। जब सब्जियां और मसाले अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो ऊपर से बेसन और चावल के आटे को सूखा ही इन पर मिला दें। बेसन और चावल का आटा डालने के बाद इस मिश्रण में पानी डाले और सभी को अच्छे से मिला लें।
आपके पकौड़ों के लिए मिश्रण तैयार हो चुका है। ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा पतला होना चाहिए और न ज्यादा मोटा होना चाहिए। इसलिए बेसन और चावल का आटा सीमित मात्रा में डालें। अब गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें तेल गर्म करें। तेल जब अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो बेसन घोल का थोड़ा-थोड़ा मिश्रण बाइन्ड करते हुए कढ़ाई में डाल दीजिए। कढ़ाई के आकार के हिसाब से पकौड़े बनाने के लिए डालें, जिससे की पकौड़े आसानी से फ्राई हो सकें। अब आप पकौड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। ध्यान रखें कि पकौड़े अधिक ब्राउन नहीं होने चाहिए, नहीं तो उनका स्वाद कड़वा हो सकता है। इस तरह पूरे घोल के पकौड़े तैयार कर लीजिए और हरी चटनी के साथ सर्व करें।
