jatayu Pratima
Ayodhya Ram Mandir

हैदराबाद के इस शख्स ने बनाया लड्डू

करीब 30 लोगों ने 24 घंटे तक लगातार काम कर इस लड्डू को तैयार किया है।

Ayodhya Ram Mandir: हैदराबाद के एक शख्स ने अयोध्या राम मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू बनाया। यहां के रहने वाले नागभूषण रेड्डी के तैयार किए इस लड्डू को मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा। 17 जनवरी को हैदराबाद से लड्डू अयोध्या ले जा रहा है। लड्डू को रेफ्रिजरेटेड कांच के डिब्बे में रखा गया है। करीब 30 लोगों ने 24 घंटे तक लगातार काम कर इस लड्डू को तैयार किया है।

नागभूषण साल 2000 से श्री राम कैटरिंग नाम की कैटरिंग सर्विस के मालिक हैं। जब राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन हो रहा था, तो उन्होंने सोचा कि श्री राम को क्या प्रसाद दिया जा सकता है। बाद में, उन्होंने विचार किया कि भूमि पूजा के दिन से लेकर मंदिर के उद्घाटन के दिन तक, वे हर दिन 1 किलो लड्डू देंगे। इस तरह उन्होंने मंदिर के लिए 1,265 किलो का यह लड्डू तैयार किया है। 17 जनवरी को हैदराबाद से यात्रा शुरू की है और सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है।

Also read : अयोध्या में घूमने लायक 10 दर्शनीय स्थल: Ayodhya Tourist Places

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...