Refrigerator Price: गर्मी का मौसम आ रहा है, ऐसे में सबको ठंडा पानी चाहिए और किचन की चीजें भी खराब हो जाती हैं। आपकी इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए किफायती श्रेणी के रेफ्रिजरेटर की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन सभी रेफ्रिजरेटर को अपने बजट अनुसार डिस्काउंट पर खरीद सकती हैं।
एलजी 201 रु५ स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

201 लीटर क्षमता वाला यह एक डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है, जो इकोनॉमिकल होने के साथ ही स्टाइलिश लुक वाला भी है। इसके फ्रीजर की क्षमता 24 लीटर है और ताजे फूड की क्षमता 177 लीटर है। इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है। इस उत्पाद पर 1 साल और कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी है। इसके 2 शेल्फ भी दिए गए हैं और बेस स्टैंड में आलू, प्याज जैसी चीजों को रखने के लिए ड्रॉअर भी दिया गया है। इसकी कीमत 21,190 रुपये है।
वर्लपूल 192 लीटर 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

यह एक डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है, जो इंटेलीसेंस इंवर्टर टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसकी क्षमता 192 लीटर है, जो एक छोटे साइज की फैमिली के लिए परफेक्ट है। इसकी एनर्जी रेटिंग 4 स्टार है और इस प्रोडक्ट पर 1 साल का वारंटी और कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी है। इसका स्पेशल फीचर स्टैबिलाइजर फ्री ऑपरेशन है, जो हाई वोल्टेज फ्लक्चूएशन में भी शानदार तरीके से काम करता है। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 17,290 रुपये है।
गोदरेज 195 लीटर 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

यह 195 लीटर क्षमता वाला डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है, जो छोटे परिवार के लिए सही फिट है। इसकी एनर्जी रेटिंग 4 स्टार है और यह प्रति घंटे 129 किलोवाट एनर्जी की खपत करता है। इसका शेल्फ टफेन्ड ग्लास से बना है, जो 150 किलो भार को सह सकता है। इसके दरवाजे में 2.25 लीटर एक्वा स्पेस है, जिसमें बहुत बड़ी बोतलें भी आसानी से फिट हो जाएंगी। फ्रिज के नीचे एक ड्राई स्टोरेज भी है, जिसमें आप सब्जियां रख सकती हैं। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 15,690 रुपये है।
हायर 195रु 3 स्टार डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर ग्लास फिनिश और बेस ड्रॉअर

ग्लास फिनिश और बेस ड्रॉअर के साथ यह फ्रिज 1 घंटे की आइसिंग टेक्नॉलजी के साथ उपलब्ध है। इसके ग्लास शेल्फ टफेन्ड मटीरियल के हैं, जो जल्दी टूटते नहीं हैं। इसके बेस में एक ड्रॉअर भी है, जिसमें आप सब्जियों सहित और भी चीजें रख सकती हैं। यह स्टैबिलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है और कम बिजली की खपत करता है। यह ग्लास फिनिश के साथ ही बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव डिजाइन में है, जो शो पीस की तरह दिखता है।
वोल्टाज बेको 200 लीटर 3 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

ह्यूमिडिटी कंट्रोल के साथ यह एक 3 स्टार रेफ्रिजरेटर है, जो सिंगल डोर के साथ उपलब्ध है। यह तीन लोगों के परिवार के लिए सूटेबल है। यह स्टैबिलाइजर फ्री ऑपरेशन और टेम्परेचर सेन्सर सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। इस उत्पाद पर 2 साल और इसके कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी है।
केल्विनेटर 190 लीटर 2 स्टार सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

यह एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है, जो बैचलर्स, कपल्स और 2 से 3 लोगों के परिवार के इस्तेमाल के लिए सही है। यह मैरून रेड कलर का है और इस अपर फ्लोरल पैटर्न बने हुए हैं। इसकी वजह से यह काफी खूबसूरत दिखता है। इस फ्रिज की क्षमता 190 लीटर है और इसकी एनर्जी रेटिंग 2 स्टार है।
लॉयड 225 लीटर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर

मैरून रेड शेड का यह डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर बेहद खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न में उपलब्ध है। यह बहुत तेजी से बर्फ जमाने का काम करता है और बिना स्टैबिलाइजर के भी काम कर सकता है। हनी कॉमब क्रिस्पर, बैक्टशील्ड टेक्नॉलजी इसके स्पेशल फीचर्स हैं। इसकी कीमत 19,299 रुपये है।
सैमसंग 198 लीटर 4 स्टार डिजिटल इन्वर्टर सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

यह एक इकोनॉमिकल फ्रिज है, जो छोटे परिवार, बैचलर्स या कपल्स के लिए बेस्ट है। यह डिजिटल इंवर्टर कम्प्रेसर के साथ आता है और इसकी क्षमता 198 लीटर है। यह बिना फ्लक्चुएशन के कूलिंग करता है। इसका कम्प्रेसर एनर्जी की बचत करता है और बहुत कम आवाज निकालता है। इस फ्रिज के फूड कैपेसिटी की क्षमता 174 लीटर और फ्रीजर की क्षमता 24 लीटर है। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद करीब 18,600 रुपये है।
