बेडरूम में अपनाएंगे ये वास्तु टिप्स, तो होंगे फायदे ही फायदे: Vastu Tips for Bedroom
Vastu Tips for Bedroom

बेडरूम में अपनाएंगे ये वास्तु टिप्स,तो होंगे फायदे ही फायदे

बेडरूम जगह है जहाँ हम सुकून की नींद लेना चाहते हैं और जहां हम अपना निजी वक्त बिताते हैं I

Vastu Tips for Bedroom: बेडरूम किसी भी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैI ये वो जगह होता है जहाँ हम सुकून की नींद लेना चाहते हैं और जहां हम अपना निजी वक्त बिताते हैंI इसलिए इसका शांतिपूर्ण होना जरूरी होता है ताकि जब हम थक कर आए, तो चैन की नींद सो सकेंI

लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि बेडरूम में सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी हम आराम से सो नहीं पाते या बेचैनी सी बनी रहती है I कभी सोचा है आपने कि ऐसा क्यूँ होता है ? इसका जवाब है बेडरूम का निर्माण सही दिशा में नहीं है या बेडरूम में रखी हुई चीजे सही दिशा में व्यवस्थित नहीं हैI

अगर आप भी कुछ ऐसी परेशानियों से जूझ रहीं है तो वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार अपने बेडरूम में आवश्यक बदलाव लाकर अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकती हैं I

बेडरूम का निर्माण

Vastu Tips for Bedroom
bedroom vastu

वास्तुशास्त्र में घर के मास्टर बेडरूम जो घर के मुखिया का होता है इसकी सही दिशा दक्षिण-पश्चिम होनी चाहिएI अगर आपका बेडरूम इस दिशा में नहीं है तो दूसरी दिशा दक्षिण या उत्तर पश्चिम में करवा सकते हैंI अगर मास्टर बेडरूम का निर्माण सही स्थान पर होता है तो घर का मुखिया स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन जीता है I

बेड की सही दिशा

direction of bed
direction of bed

बेडरूम में बेड ऐसे लगाएं की सोते वक्त आपका सिर दक्षिण में और पैर उत्तर दिशा की तरफ हो I इस दिशा में पैर कर के सोने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है I

अलमारी का स्थान

almira placement
almira placement

बेडरूम में अलमिरा कभी भी पूर्व या उत्तर के दीवार पर सेट ना करवाएं I अलमिरा हमेशा दक्षिण और पश्चिम की दिशा में सेट करवाए I कमरे की उत्तर, पूर्व दिशा हल्का रखना चाहिए यहाँ भारी सामान ना रखें I

बाथरूम

bathroom
bathroom

मास्टर बेडरूम में बाथरूम है तो इसे कमरे के उत्तर पश्चिम दिशा में बनवाएं और दरवाजा इस्तेमाल के बाद बंद कर दें I

बेडरूम से जुड़े अन्य वास्तु टिप्स :

*बेडरूम में जूते चप्पल या झाड़ू ना रखें I अगर स्टोरेज वाला बेड है तो उसमें बर्तन या इलेक्ट्रिक आइटम ना रखें I ऐसा करने से पति पत्नी में तनाव की स्थिति बनती है I

* बेड आयताकार या चौकोर ही रखें और गद्दे एकसाथ जुड़े रखें I बेड लकड़ी का अच्छा होता है, लोहे के बेड पर कभी ना सोएं I

*दर्पण ऐसी जगह पर ना लगवाएं जहाँ पर आपके बेड का प्रतिबिंब बनता है I वास्तुशास्त्र में इसे नकारात्मकता का कारक माना गया है I

* भगवान की तस्वीरें बेडरूम में लगाने से परहेज करेंIपति पत्नी में अगर सामंजस्य ना हो तो बेडरूम के उत्तर या पूर्व की दीवार पर सिर्फ राधा कृष्ण की पेंटिंग लगा सकते हैं I कपल अपनी पिक्चर उत्तर या पूर्व की दीवार पर लगवाएंI

*पति पत्नी में अगर तनाव बना रहता है तो कमरे में पीस लिली का पौधा भी रख सकते हैं I

plants
plants

*बेडरूम में गहरे रंगों का उपयोग ना करें I आइवरी या ऑफ व्हाइट कलर बेडरूम के लिये उपयुक्त हैI

इन छोटे छोटे उपायों को बेडरूम में अपनाकर पति पत्नी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बना रहता है I

Leave a comment