Salman Khan shares emotional post on death of bodybuilder Varinder Singh Ghuman
Salman Khan shares emotional post on death of bodybuilder Varinder Singh Ghuman

Overview: बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन से टूटे सलमान खान

अपनी दमदार फिजिक और एक्टिंग से पहचान बनाने वाले मशहूर बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन पर बॉलीवुड के 'भाईजान' ने भी अपना दुख व्यक्त किया है।

Salman Khan Emotional Post For Varinder Singh Ghuman:पंजाबी इंडस्ट्री और अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अपनी दमदार फिजिक और एक्टिंग से पहचान बनाने वाले मशहूर बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार को महज 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया, जिसने उनके जानने वालों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। वरिंदर हाल ही में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। उनके निधन पर बॉलीवुड के ‘भाईजान’ ने भी अपना दुख व्यक्त किया है।

सलमान खान का इमोशनल पोस्ट

वरिंदर सिंह घुम्मन के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही, सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने को-स्टार को श्रद्धांजलि दी। सलमान ने वरिंदर के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में सलमान खान अपनी मशहूर किरदार ‘चुलबुल पांडे’ की पुलिस वर्दी में दिख रहे हैं, जबकि बगल में खड़े वरिंदर सिंह घुम्मन के चेहरे पर एक मुस्कान है और उनके माथे पर टीका लगा हुआ है। सलमान ने इस तस्वीर के साथ एक छोटा और बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा, ‘रेस्ट इन पीस प्रा…तुम्हें याद करूंगा।’

फैंस ने भी दी वरिंदर को श्रद्धांजलि

सलमान के इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। एक फैन ने तो कविता के अंदाज में अपना दुख बयां किया। यूजर ने लिखा, पर्दे पर हंसता था, पर आंखें थीं नम, किस्मत की आंधियों में बुझा, वो फौलादी जिस्म। आज जब ये बात उठी, तो हर दिल उदास हो गया, तस्वीरों में जिंदा है वो, पर सच में खो गया।

छोटी-सी सर्जरी बनी हादसा

वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन की परिस्थितियों ने हर किसी को चौंका दिया है। बताया गया है कि वह अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एक बेहद छोटी सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। उनकी यह सर्जरी बाइसेप्स में आई चोट के कारण होनी थी। उनके परिवार और दोस्तों के अनुसार, यह सर्जरी इतनी सामान्य थी कि उन्हें उसी दिन वापस घर लौट जाना था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई। 

करीबी लोगों ने किया खुलासा

इस घटना के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। घुम्मन के भतीजे ने बताया कि उनके ‘ताया का डोला बंप कर रहा था’ जिसके ऑपरेशन के लिए ही वह गए थे। वहीं, उनके मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि पहले उन्हें कंधे में दर्द की शिकायत शुरू हुई थी। घुम्मन के मैनेजर ने यह भी साफ किया कि वरिंदर कुछ समय से दर्द से गुजर रहे थे।

अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप 

वरिंदर के अचानक हुए निधन से सदमे में आए उनके दोस्तों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन से पहले या बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण वरिंदर की बॉडी नीली पड़ गई थी। इस विषय पर दोस्तों और अस्पताल के डॉक्टरों के बीच तीखी बहस और कहा-सुनी की खबरें भी सामने आई हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...