Overview: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता के निधन
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। गुरुवार को सलमान शेरा के पिता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान सलमान ने शेरा को गले लगाकर सांत्वना दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Salman Khan Bodyguard Shera Father Passed Away: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। गुरुवार को सलमान शेरा के पिता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान सलमान ने शेरा को गले लगाकर सांत्वना दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शेरा की इस मुश्किल घड़ी में भी सलमान वक्त निकालकर उनसे मिलने पहुंचे। एक बार फिर भाईजान ने अपनी दरियादिली का सबूत पेश किया है।
सलमान ने शेरा को दिया सहारा
सलमान और शेरा का रिश्ता सिर्फ मालिक और बॉडीगार्ड का नहीं, बल्कि एक पारिवारिक रिश्ते जैसा है। इस मुश्किल घड़ी में सलमान ने अपने सबसे भरोसेमंद साथी का साथ दिया। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की आयु में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जोगेश्वरी स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया।
सलमान खान ने शेरा को लगाया गले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान अपनी कार से उतरते ही शेरा को गले लगाते नजर आए। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। इसके बाद सलमान उनके घर गए और परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। शेरा ने गुरुवार को खुद अपने पिता के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्ग सिधार गए।”
सलमान और शेरा का 29 साल पुराना रिश्ता
शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, 1995 से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। 29 सालों से वह सलमान के साथ साये की तरह रहे हैं। शेरा सिर्फ सलमान के बॉडीगार्ड ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा कंपनी टाइगर सिक्योरिटी के भी प्रमुख हैं, जो कई अन्य मशहूर हस्तियों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। 2017 में जब जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट मुंबई में हुआ था, तब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी शेरा ने संभाली थी।
बड़ी हस्ती रह चुके हैं शेरा
अपने करियर की शुरुआत में शेरा एक बॉडी बिल्डर थे। उन्होंने 1987 में मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। 1990 के दशक में वह बॉडीगार्ड के तौर पर काम करने लगे और जल्द ही सलमान की टीम में शामिल हो गए। सलमान से उनका रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। सलमान हमेशा ही शेरा को अपने भाई जैसा प्यार और सम्मान देते आए हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
हाल ही में सलमान खान निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर में देखे गए थे। फिल्म सिकंदर में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी शामिल थे। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने केवल 176 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन किया, जो उम्मीदों से काफी कम था। अब सलमान जल्द ही अपने मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा, वह अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसका उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
