Egg Boiler: अक्सर अंडे उबालते समय एक न एक अंडा तो फूट ही जाता है। ऐसे में अगर आपके पास एग बॉयलर हो तो काम आसान हो जाता है। अगर आप एग बॉयलर लेने का सोच रही हैं तो एक बार इस लिस्ट पर नजर डालें।
मिल्टन स्मार्ट इंस्टेंट इलेक्ट्रिक एग बॉयलर
यह एग बॉयलर ऑटोमैटिक पावर ऑफ के साथ आता है, जिसमें आप एक साथ 7 अंडे तक उबाल सकती हैं। यह एग कुकर और स्टीमर दोनों का काम करता है। इसकी खासियत है कि इसमें 3 बॉयलिंग मोड्स हैं, सॉ ट, मीडियम और हार्ड। इसकी वजह से आप अपने अंडों को अपनी पसंद के हिसाब से उबालने की सुविधा पा सकते हैं। यह 360 वॉट पावर के साथ है। इसकी बॉडी और हीटिंग प्लेट दोनों स्टेनलेस स्टील मटीरियल में है। इस पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 979 रुपये है।
केंट सुपर एग बॉयलर
यह कपैक्ट साइज का एग बॉयलर है, जिसे आप सिर्फ एक स्पर्श से ऑपरेट कर सकती हैं। कुछ ही मिनट में आप इसमें एक साथ 6 अंडे उबाल सकती हैं। इसमें 3 बॉयलिंग मोड्स भी हैं। इसकी बॉडी और हीटिंग प्लेट दोनों स्टेनलेस स्टील मटीरियल में है। यह उबलते समय आपके अंडों को खराब नहीं होने देता है। यह ऑटोमैटिक टर्न ऑफ सुविधा के साथ आता है, जिसका रंग सिल्वर है। इसके साथ अंडों में छेद करने के लिए आपको नीडल पिन और पानी के सही माप के लिए मेजरिंग कप भी मिलेगा। डिस्काउंट के बाद इसे 1175 रुपये में लिया जा सकता है।
प्रेस्टीज एग बॉयलर

350 वॉट पावर वाले इस एग बॉयलर में आप एक साथ 7 अंडे उबाल सकते हैं। यह वन टच ऑपरेशन की सुविधा के साथ है, जो स्टेनलेस स्टील बॉडी और हीटिंग प्लेट के साथ आता है। सुरक्षित खाना पकाने के लिए ऑटो स्विच ऑफ की सुविधा भी है। इसके साथ मेजरिंग कप भी आता है और वॉटर इंडिकेटर भी इसमें है ताकि आपके अंडे आपकी पसंद के हिसाब से उबल सकें। इस एग बॉयलर
पर 1 साल की वारंटी भी है। आप इसे डिस्काउंट के बाद 1050 रुपये में ले सकती हैं।
विप्रो एलाटो मल्टीकुकर
500 वॉट पावर वाला यह मल्टी कुकर 3 मोड्स में एक साथ 16 अंडे उबाल सकता है। वन टच कुकिंग के साथ इसमें अंडे उबल सकते हैं, जो उबलने के बाद अपने आप स्विच ऑफ भी हो जाता है। आप इसमें एक बार में 2 पोच अंडे भी पका सकती हैं और खाना को गर्म भी कर सकती हैं। यह सब्जियों और चावल को पकाने के लिए भी सही है। इस एग बॉयलर पर 2 साल की वारंटी
है। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 1699 रुपये है।
बोरोसिल इलेक्ट्रिक एग बॉयलर
एक साथ 7 अंडे उबालने की क्षमता वाला यह एग बॉयलर हार्ड, सॉट और मीडियम उबले हुए अंडों के लिए बेस्ट है। आप इसमें सब्जियां भी उबाल सकती हैं। यह ट्रांसपेरेंट ढक्कन और स्टेनलेस स्टील एक्सटीरियर के साथ आता है, जिसकी वजह से इसका लुक भी शानदार हो गया है। इसके साथ आपको पीयरसिंग पिन, मेजरिंग कप और स्टीमिंग बाउल भी मिल रहा है। इसे इस्तेमाल में लाना बहुत आसान है। आप इसे डिस्काउंट के बाद 1298 रुपये में खरीद सकती हैं।
फिलिप्स एग बॉयलर

ब्लैक कलर का यह एग बॉयलर 3 कुकिंग लेवल के साथ आता है। आप इसमें एक साथ 6 अंडे उबाल या फिर 3 पोच अंडे एक साथ पका सकती हैं। यह 400 पावर के साथ आता है ताकि हर तरह के अंडे इसमें पक सकें। इसमें पोच ट्रेएक्सेसरी भी है, जिसे साफ करना भी बहुत आसान है। यह कपैक्ट साइज में है ताकि आप इसे आसानी से स्टोर कर सकें। डिस्काउंट के बाद आप इसे 1449 रुपये में खरीद सकती हैं।
ग्लेन 3 इन 1 मल्टी कुकर और फूड स्टीमर

यह एक शानदार दिखने वाला मल्टी कुकर और फूड स्टीमर है, जो 350 वाट पावर के साथ आता है। यह 2 वेजिटेबल स्टीमिंग ट्रे के साथ है, जिसमें आप खाना पका और उबाल सकती हैं। इसमें एक साथ 14 अंडे उबाले जा सकते हैं। इसका हीटिंग प्लेट नॉनस्टिक मटीरियल में है, जिसमें आप इंस्टेन्ट नूडल्स के साथ स्क्रैबल एग भी बना सकती हैं। इसके साथ एग पीयरसिंग पिन और मेजरिंग कप भी मिल रहा है। इसका टाइमर कंट्रोल नॉब 45 मिनट तक का है। यह बॉयल ड्राई प्रोटेक्शन के साथ है, जिस पर 2 साल की वारंटी भी है। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 2290 रुपये है।
अगारो एग बॉयलर
यह एग बॉयलर सिल्वर कलर में है, जिसमें आप अंडे उबालने के साथ पोच भी कर सकती हैं। यह एक 2 इन 1 एग बॉयलर है, जिसमें एक साथ 8 अंडे उबाले जा सकते हैं। यह 3 बॉयलिंग मोड के साथ है, जिसमें आप सब्जियां भी उबाल सकती हैं। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील में है और यह ट्रांसपैरेंट लिड के साथ आता है। यह 500 वाट पावर के साथ है, और इसके साथ आपको पोचिंग ट्रे, बॉयलिंग ट्रे, वॉटर मेजरिंग कप और पीयरसिंग पिन भी मिलेगा। इसे डिस्काउंट के बाद 989 रुपये में लिया जा सकता है।
