kitchen appliances
Kitchen appliances

Kitchen Appliances: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ब्रेकफास्ट हम सभी के दिन का सबसे पहला और बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। शायद इसलिए कहा जाता है कि नाश्ता हमेशा एक राजा की तरह करना चाहिए। अर्थात् आप हेल्दी फूड्स को अपने दिन के पहले मील का हिस्सा बनाएं और उसे बेहद शानदार तरीके से करें। लेकिन कहने और करने में काफी अंतर होता है। दरअसल, सुबह-सुबह हर कोई इतना जल्दी में होता है कि नाश्ते को बहुत अधिक तवज्जो नहीं देता है।

जिससे आपकी सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है। हो सकता है कि आप भी हर सुबह समय की कमी की समस्या से जूझते हों और चाहकर भी हेल्दी ब्रेकफास्ट ना कर पाती हों। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ किचन अप्लाइंसेस के बारे में बता रहे हैं, जो किचन में आपके काम को आसान बनाएंगे और ब्रेकफास्ट को डिलिशियस व क्विक भी बनाएंगे-

खरीदें थ्री इन वन ब्रेकफास्ट किचन अप्लाइंस

Kitchen Appliances
Three in one appliances

यह एक कंप्लीट ब्रेकफास्ट सॉल्यूशन है और अपनी तरह का पहला यह 2 स्लाइस पॉप-अप टोस्टर है। जिसमें आप ना केवल अपनी ब्रेड को टोस्ट कर सकते हैं, बल्कि अंडों को उबाल सकते हैं, मोमोज को स्टीम कर सकते हैं, ऑमलेट बना सकते हैं या फिर अंडो को भी पोच्ड किया जा सकता है। यह ब्रेकफास्ट सेट में फ्राई पैन, स्टीम एग होल्डर, पोच्ड एग ट्रे, स्टीम ट्रे, मेजर कप, स्पैटुला और ढक्कन है, जो आपकी ब्रेकफास्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। 7 स्टेज वेरिएबल हीट सेटिंग्स अलग-अलग आकार की ब्रेड के लिए परफेक्ट ब्राउनिंग प्रदान करती हैं। वहीं, पॉप-अप टोस्टर में ब्रेड सेंटरिंग सुविधा होती है जो टोस्ट को ब्राउन करने की सुविधा भी देती है।

ब्रेकफास्ट के लिए खरीदें एग बॉयलर

Kitchen Appliances
Egg Boiler

अधिकतर घरों में नाश्ते के लिए अंडों को प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन बिग फैमिली के लिए एक साथ अंडे उबालना और किचन में लंबे समय तक खड़े रहना एक टफ टास्क हो सकता है। ऐसे में आप एग बॉयलर की मदद ले सकते हैं। इस तरह के एग बॉयलर में एक बार में ही 6 अंडे उबाले जा सकते हैं। आप थ्री वाटर लेवल की मदद से सॉफ्ट, मीडियम या हार्ड बॉयल एग तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें अंडे तैयार होने पर बजर टाइमिंग अलार्म फंक्शन भी है। इसका अर्थ यह है कि जब आपने अंडे उबालने के लिए रख दिए तो आपको किचन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है। बस आप एग बॉयलर में अंडे रखें और अपने काम में लग जाए। इसकी लिड और स्टीमिंग रैक रिमूवेबल है, जिसके कारण आप बेहद आसानी से इसे क्लीन कर सकती हैं। साथ ही, ऑटो स्विच ऑफ और सेफ्टी कट ऑफ स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाती है।

ब्रेकफास्ट के लिए खरीदें हार्ट शेप एग ऑमलेट मशीन

Kitchen Appliances
Omelette maker

जब दिन की शुरूआत एक हैप्पीनेस के साथ होती है तो पूरा दिन ही अच्छा जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने दिन की शुरूआत एक मजेदार तरीके से करना चाहते हैं तो इस अप्लाइंस की मदद लें। आप इसमें घर पर हार्ट शेप में ऑमलेट बना सकते हैं। इसके अलावा, इसमें ग्रिल्ड मीट, चिकन विंग्स व अन्य फूड आइटम्स को भी ग्रिल किया जा सकता है। इसे आप ब्रेकफास्ट के अलावा, गैदरिंग या फिर बारबेक्यू के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बच्चों के लिए छोटे-छोटे क्यूट हार्ट शेप पैनकेक्स भी इसमें बना सकते हैं। यकीन मानिए इस तरह के क्यूट पेनकेक्स या फिर ऑमलेट देखकर बच्चे बेहद ही खुश हो जाएंगे और उनके फेस पर एक मधुर मुस्कान छा जाएगी।

ब्रेकफास्ट के लिए खरीदें वेजिटेबल चॉपर

Kitchen Appliances
Vegetable chopper

ब्रेकफास्ट के लिए मील तैयार करते समय सबसे मुश्किल पार्ट होता है उसकी तैयारी करना। मसलन, किसी भी रेसिपी को बनाते समय प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च व अन्य चीजों की चॉपिंग में आपका काफी सारा समय यूं ही बर्बाद हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर बेहद फाइन चॉपिंग करनी हो तो यह और भी ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप ऐसी किसी भी समस्या से बचना चाहते हैं और चॉपिंग के काम को चुटकियों में पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे में वेजिटेबल चॉपर को खरीदना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। यह इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है और इसलिए इसकी मदद से कोई भी ब्रेकफास्ट की तैयारियों में आपकी हेल्प कर सकता है।

ब्रेकफास्ट के लिए खरीदें जूसर मेकर

Kitchen Appliances
Juice maker

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें अपने दिन की शुरूआत एक हेल्दी नोट से करना पसंद होता है। अगर आपकी गिनती भी ऐसे ही लोगों में होती है तो यह जूसर मेकर खरीदना आपके लिए यकीनन फायदे का सौदा हो सकता है। यह जूसर मेकर साइज में बहुत बड़ा नहीं है और आसानी से कहीं पर भी फिट हो जाता है। इतना ही नहीं, यह बैटरी ऑपरेटिड है, जिसके कारण इसके लिए आपको बिजली की भी आवश्यकता नहीं है। आप चाहें तो इसे अपने साथ भी कैरी कर सकते हैं और दिन के मिड मील्स के दौरान भी ऑफिस में अपने हाथों से जूस बनाकर उसे पी सकते हैं। इस तरह यह जूसर मेकर कई मायनों में बेहद फायदेमंद है।

तो अब आप अपने ब्रेकफास्ट के टफ टास्क को आसान बनाने के लिए किस किचन अप्लाइंस को खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं।

Leave a comment