Electric Appliances under 5000: किचन में कई तरह के काम होते हैं और इन्हें आसान बनाने के लिए मार्केट में कई बजट फ्रेंडली अप्लायंस उपलब्ध हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप 5000 तक की रेंज में कौन-कौन से अप्लायंस खरीद सकते हैं।
महिलाओं को किचन में कई तरह के काम होते हैं और अगर सारी चीज उन्हें खुद से करनी पड़े तो फिर उनका काम डबल हो जाता है, इसलिए मार्केट में ऐसे कई सारे अप्लायंस मौजूद हैं, जो महिलाओं और पुरुषों के काम को आसान कर सकते हैं। अगर आप भी अपने किचन का काम आसान बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए 5000 रुपये की रेंज में कुछ ऐसे बेहतरीन किचन अप्लायंस की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी फिट बैठते हैं और काम भी
चुटकी में कर देते हैं। तो आइए जानते हैं कि 5000 रुपये के अंदर आप कौन-कौन
से किचन अप्लायंस खरीद सकते हैं।
एग बॉयलर

जो लोग रोजाना जिम जाते हैं या एक सेहत भारी डाइट लेते हैं, उनके लिए एग बॉयलर खरीदना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसमें आप एक बार में 6 से 7 अंडे उबाल सकते हैं और यह सिर्फ कुछ मिनटों में काम कर देता है। इसमें आप यह भी चुन सकते हैं कि अंडे सॉ ट, मीडियम या हार्ड बॉइल हों। गैस जलाने की जरूरत नहीं पड़ती और यह बिजली से चलता है। इसकी कीमत
400 से 1500 रुपये के बीच होती है।
वेजिटेबल चॉपर
वेजिटेबल चॉपर एक छोटा-सा ही सही, लेकिन बेहद काम का अप्लायंस है। इसकी मदद से आप प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, गाजर जैसी सब्जियों को जल्दी और आसानी से काट सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ बॉक्स में सब्जियां डालनी होती हैं और ऊपर से हाथ से खींचना होता है। यह आपकी सब्जी काटने में लगने वाला समय और मेहनत दोनों को कम कर देता है। एक अच्छे वेजिटेबल चॉपर की कीमत 500 से 1500 रुपये के बीच होती है।
सैंडविच मेकर
आखिरकार सैंडविच खाना किसे पसंद नहीं होगा और अगर आपक सैंडविच मेकर खरीद लेंगे तो आपका काम तो और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इसमें ब्रेड के बीच में अपनी मनपसंद स्टाफिंग डालें और मशीन को बंद कर दें। कुछ ही मिनट में सैंडविच तैयार हो जाएगा। यह मशीन अपने आप
ब्रेड को सेंकती है और दबाकर शेप भी देती है। इसकी कीमत 1500 से 2000 रुपये तक हो
सकती है।
टोस्टर
टोस्टर ब्रेड स्लाइस को गरम और कुरकुरा बनाता है। इसमें आप ब्रेड डालते हैं और कुछ ही सेकंड में वह हल्की भूरी होकर बाहर आ जाती है। इसमें टाइमर और ब्राउनिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होते हैं, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार टोस्ट बना सकते हैं। यह वर्किंग लोगो के लिए ज्यादा काम
आता है क्योंकि उन्हें सुबह में जल्दी होती है। ऑनलाइन या मार्केट में इसकी कीमत 1000 से 2500 रुपये के बीच होती है।
पोर्टेबल इंडक्शन चूल्हा
आजकल कई सारे लोग इलेक्ट्रिक इंडक्शन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी किचन में गैस-चूल्हे से आजादी चाहते हैं, तो अपने लिए बजट के अकॉॄडग पोर्टेबल इंडक्शन चूल्हा खरीद सकते हैं। इसमें गैस की जरूरत नहीं होती, यह बिजली से चलता है। इसमें टाइमर, टेंपरेचर कंट्रोल और ऑटो-कट जैसे से टी फीचर्स होते हैं। यह खासकर स्टूडेंट्स, बैचलर्स या छोटे किचन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मार्केट में इसकी कीमत 2000 से 4000 रुपये तक हो सकती है।
इलेक्ट्रिक तंदूर
अगर आपको तंदूरी खाने का शौक है और आप रेस्तरां में जाकर अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो अपने लिए इलेक्ट्रिक तंदूर या ग्रिलर जैसे अप्लायंस खरीद सकते हैं, जिसमें आप घर पर ही पनीर टिक्का, चिकन, मछली, ग्रिल्ड सब्जियां, तंदूरी रोटियां और टोस्टेड सैंडविच जैसी चीजें बना सकते हैं। इसमें ऊपर और नीचे हीटिंग सर्फेस होते हैं, जो खाना दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंकते हैं। यह खासतौर पर हेल्दी कुकिंग, पार्टी स्नैक्स और जल्दी खाना बनाने के लिए बहुत उपयोगी होता
है। मार्केट या ऑनलाइन इसकी कीमत 2000 से 4500 रुपये के बीच होती है।
ऑयल स्प्रेयर
आजकल के लोग अपने सेहत को लेकर बहुत ही ज्यादा सजग रहते हैं, इसलिए वह कम तेल में बना खाना खाते हैं, लेकिन कई बार किचन में गलती से ही सही खाने में ज्यादा तेल पड़ जाता है। इसे रोकने के लिए आप अपने लिए तेल स्प्रेयर खरीद सकते हैं, जिसमें आप तेल भरकर उसे स्प्रे की
तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तब अधिक काम आता है जब तवा पर रोटी सेंकना या एयर फ्रायर में खाना बनाना होता है। इससे तेल की मात्रा कंट्रोल में रहती है और खाना हेल्दी बनता है। ब्रांड और
क्वालिटी के अनुसार इसकी कीमत 300 से 800 रुपये के बीच होती है।
मिनी फ्रूट जूसर

अगर आपको रोजाना जूस पीना है और आप बाजार में पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो अपने
लिए मिनी फ्रूट जूसर खरीद सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कैरी करना सबसे ज्यादा
आसान होता है। इसमें आप कटे हुए फल डालकर ताजा और स्वास्थ्यवर्धक जूस बना सकते हैं। यह बैटरी या यूएसबी चार्ज से चलता है और कुछ ही सेकंड में जूस तैयार कर देता है। यह एक या दो लोगों के लिए जूस बनाने के लिए बिल्कुल सही होता है। अगर आप किसी अच्छे ब्रांड की जूसर लेते हैं, तो इसकी कीमत लगभग 1000 से 2000 रुपये के बीच होती है।
हैंड ब्लेंडर

हैंड ब्लेंडर एक छोटा इलेक्ट्रिक अप्लायंस है जो दूध, दाल, चटनी, सूप या स्मूदी को फटाफट मिक्स या ब्लेंड करने के काम आता है। इसका इस्तेमाल सीधे बर्तन में किया जा सकता है, जिससे बर्तन कम गंदे होते हैं और सफाई आसान हो जाती है। यह हल्का और चलाने में आसान होता है। यह कामकाजी महिलाओं और पुरुषों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि इसमें आपको अपने हाथ गंदे नहीं करने पड़ते हैं और काम भी तुरंत हो जाता है। इसकी कीमत ब्रांड के हिसाब
से 800 से 2500 रुपये तक होती है।
रोटी मेकर

गोल-गोल रोटियां कई लोगों से नहीं बन पाती हैं, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान रहते हैं, लेकिन उनकी इस परेशानी का सबसे अच्छा सा हल है कि वह अपने लिए रोटी मेकर खरीद ले। यह एक इलेक्ट्रिक किचन डिवाइस होता है जिसकी मदद से आसानी से और जल्दी गोल रोटियां बनाई जा सकती हैं। इसमें एक नॉन-स्टिक तवा होता है जो गर्म होकर आटे की लोई को दबाता है और सेंकता है। रोटी मेकर में आटे की छोटी लोई रखकर ढक्कन बंद किया जाता है और हल्का दबाव दिया जाता है। इसे चलाना बहुत आसान होता है और मार्केट में अच्छे ब्रांड की रोटी मेकर की कीमत 2000 से 4000 रुपये के बीच होती है।
