जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से डरा हुआ वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार पर दुख का पहाड़ जा गिरा है। दरअसल, सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्ला खान कई दिनों से बीमार थे और वह मुंबई के ‘कोकिलाबेन अस्पताल’ में भर्ती थे।
जानकारी के मुताबिक सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान को फेफड़े में इंफेक्शन था, जिसके कारण उन्हें दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी बीच अब्दुल्ला को लेकर यह कहा जाने लगा कि उन्हें कोरोनावायरस हो गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
हालांकि परिवार से जुड़े सूत्रों से पता लगा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, उनका कहना है कि अब्दुल्ला की मौत का कारण कोरोना वायरस नहीं है। साथ ही यह भी बताया गया कि अब्दूल्ला को डायबिटीज भी थी। अब जब अब्दुल्ला की मौत हो गई है तो इससे पूरा परिवार और सलमान खान सदमे में हैं।
Will always love you… pic.twitter.com/bz0tBbe4Ny
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 30, 2020
बता दें अब्दुल्ला खान मशहूर बॉडी बिल्डर थे। सलमान ने उनकी मौत का दुख जताते हुए ट्विटर पर अब्दुल्ला के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।”
यह भी पढ़िए-
