The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
सारे स्कूल ,कॉलेज , ऑफिसेस यहां तक कि सारे पब्लिक प्लेसेस जैसे मॉल्स और सिनेप्लेक्स बंद कर दिए हैं। बच्चे घर पर ही कैद हो कर रह गए हैं। न तो किसी दोस्त से मिल सकते हैं और न ही पार्क में खेलने या कोई और एक्टिविटी करने जा सकते हैं। इसलिए बच्चों को घर में एक मात्र ऑप्शन टीवी या फिर मोबाइल ही नज़र आता है। अपनी परेशानियों में उलझे हुए पैरेंट्स को भी बच्चों को बिजी रखने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं नज़र आता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्या किया जाए कि बच्चे डिजिटल दुनिया से दूर रहें और उनका पढ़ाई और मनोरंजन भी अच्छी तरह से हो सके।
किताबों से कराएं दोस्ती
बच्चों को किसी भी तरह की किताबें पढ़ने के लिए कहें। जैसे प्रेरक कथाओं की किताबें या अन्य स्टोरी बुक्स पढ़ाएं। बच्चों को किताबों में इतना बिजी रखें कि वो डिजिटल दुनिया से दूर हो सकें। किताबें पढ़ने से बच्चे की स्कूल गए बिना भी पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी साथ ही वो नयी चीज़ें भी सीखेगा। किताबें या कोई स्टोरी पढ़ाने के बाद बच्चे से उसका फीडबैक जरूर लें। इससे बच्चे की दिलचस्पी किताबों में बढ़ेगी साथ ही उसकी रीडिंग पावर के साथ नॉलेज भी बढ़ेगी।
क्राफ्ट में रखें बिजी
बच्चों के लिए डिजिटल दुनिया के अलावा भी बहुत से आइडियाज होता हैं जैसे उन्हें क्राफ्ट एक्टिविटी में बिजी रखना। आपके बच्चे के लिए लॉकडाउन का ये समय काफी कीमती साबित हो सकता है, अगर आप उसका सदुपयोग करें। बच्चे को तरह-तरह के क्राफ्ट बनाना सीखाएं। ये एक्टिविटी आपके बच्चे को क्रिएटिव बनाएगी। यदि आपके बच्चे को पेंटिंग करना पसंद है तो उसे तरह-तरह की पेंटिंग बनाने में मदद करें। इस तरह आपके बच्चे का वक्त भी अच्छा गुजरेगा और वो डिजिटल दुनिया से दूरी बना लेगा।
पुराने खेल भी हैं कारगर
बच्चों को अपने समय के कुछ पुराने खेल जैसे टिक टोक तो या जीरो कट्टम ,लूडो ,चैस , सुडोको जैसे गेम्स में बिजी रखें। बच्चे को ज्यादा उबाऊ न महसूस हो इसलिए बच्चे के साथ कैरम , लूडो जैसे गेम्स खेलें इससे वो आपकी कंपनी तो एन्जॉय करेंगे ही साथ ही डिजिटल वर्ल्ड से दूर भी रहेंगे।
बच्चों को घर के काम में बिजी करें
जब आप घर पर ही हैं ऐसे में बच्चे को भी अपने साथ घर के कुछ कामों में बिजी रखने की कोशिश करें। दिनभर की एक्टिविटीज़ के अलावा उनसे घर के छोटे -छोटे काम करने को कहें जैसे यदि आप घर की सफाई कर रही हैं तो उनसे डस्टिंग करवाएं। बच्चों से कपड़े फोल्ड करवाएं , कपड़े सुखाने को कहें और फ्रिज में सब्जियां लगाने के लिए कहें। इसके अलावा किचन के कामों में भी बच्चों से मदद ले सकती हैं। इससे बच्चों में आत्मनिर्भरता का भाव तो आएगा और टीवी ,मोबाइल जैसे गैजेट्स में बिजी भी नहीं होंगे।