आदिपुरुष के प्रमोशन के लिए भव्य आयोजन
फिल्म के रिलीज़ होने में मात्र कुछ दिन बचे है, जिस वजह से मेकर्स फिल्म को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
Adipurush Event Guest: फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। 600 करोड़ की लागत में बनी प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। फिल्म के रिलीज़ होने में मात्र कुछ दिन बचे है, जिस वजह से मेकर्स फिल्म को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मेकर्स ने फिल्म को हिट कराने के लिए कुछ खास योजनाएं बनाई है और उस पर मोटी रकम भी खर्च करने वाले हैं।
इवेंट के मुख्य अतिथि होंगे ‘चिन्ना जीयर स्वामी’
दरअसल, फैंस के बीच फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया है। ये इवेंट तिरुपति बालाजी में होगा। 6 जून को तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अतुल इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से तिरुपति तक बाइक से आए हैं। इसके अलावा अब इस इवेंट में धार्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी बतौर मुख्य अतिथि बनकर शिरकत करने वाले हैं। बता दें, चिन्ना जीयर स्वामी एक धार्मिक गुरु और बड़े तपस्वी हैं, जो लोगों के बीच अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म मेकर्स ने खुद कंफर्म किया कि चिन्ना जियर स्वामी इवेंट में आकर फिल्म देखेंगे और आशीर्वाद देंगे।
फिल्म रचेगी कई इतिहास
प्रभास और कृति की ये फिल्म कई मायनों में इतिहास रचने वाली है। दरअसल, बॉलीवुड या साउथ फिल्मों के इतिहास में पहली बार किसी सितारे की 50 फीट की होलोग्राम तस्वीर पेश की जाएगी। साथ ही में, तिरुपति में अयोध्या का एक विशाल सेट बनाया जाएगा, क्योंकि भगवान राम और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी विष्णु मूर्ति के अवतार हैं और यह आदिपुरुष और तिरुपति के बीच संबंध को मजबूत बनाता है। इसलिए मेकर्स ने प्री रिलीज़ इवेंट का आयोजन बालाजी में किया हैं। ताकि दर्शक फिल्म से खुद को जोड़ पाएंगे।
170 करोड़ में बिके तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स
वहीं, फिल्म के रिलीज़ में अभी कुछ दिन बचे हैं। लेकिन, मेकर्स ने फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स को 170 करोड़ में बेच दिया है। जबकि, मेकर्स ने अभी तक हिंदी और बाकी भाषाओं के राइट्स को बेचने की जानकारी नहीं दी है। वैसे कहा जा रहा कि हिंदी थियेट्रिकल राइट्स भी मेकर्स करोड़ों में बेचने वाले है, क्योंकि फिल्म ‘बाहुबली’ की वजह से हिंदी भाषी ऑडियंस के बीच प्रभास काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।
बता दें, मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण से प्रेरित है। इसमें सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। जबकि, मां सीता के रोल में कृति सेनन नजर आएंगी। फिल्म में सैफ रावण के रोल में है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं।