‘आदिपुरूष’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़,आकर्षक नज़र आये प्रभास: Adipurush Trailer
Adipurush Trailer

Adipurush Trailer: फिल्म ‘आदिपुरुष’ ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में रही। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में प्रभास अपनी प्रभावशाली छवि के चलते आपका मन मोह लेंगे वहीं कृति सेनन बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। फिल्म के डायलॉग भी अच्छे हैं। भगवान राम के किरदार में प्रभास और रावण के किरदार में सैफ अली खान नज़र आएंगे। ट्रेलर में प्रभास और कृति की तुलना में सैफ अली खान कम नज़र आते हैं। ट्रेलर अपनी ओर आकर्षित करता है। ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ ही फैंस ने अपना प्यार बरसाना शुरु कर दिया है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 16 को रिलीज़ होगी। फिल्म में प्रभास , कृति और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। प्रभास बाहुबली में भी अपनी प्रभावित छवि का परिचय दे चुके हैं। दिग्गज कलाकारों की फिल्म आदिपुरुष पहले ही विवादों में रही है, ऐसे में देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलेगा या नहीं।

आदिपुरूष ट्रेलर

YouTube video

प्रभास की आने वाली फिल्‍म ‘आदिपुरूष’ का नया पोस्‍टर रामनवमी के दिन सोशल मीडिया पर शेटर किया गया। मेगा बजट की ये फिल्‍म अनाउंस होने के बाद से ही चर्चा में छाई रहती है। इसके दूसरे पोस्‍टर के रिलीज होने के बाद एक बार फिर से फिल्‍म का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। रामायण पर आधारित ये माइथोलॉजिकल फिल्‍म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। वहीं प्रभास फिल्‍म में राम का किरदार निभा रहे हैं। सीता के किरदार में कृति और रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्‍म के नए पोस्‍टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

Adipurush: कृति सेनन ने पोस्‍टर साझा कर जपा राम नाम

किसी भी मॉइथोलाजिकल फिल्‍म का हिस्‍सा बनना और उस किरदार को निभाना उसको निभाने वाले कलाकारों के लिए बडी चुनौती होती है। आज भी रामायण के नाम पर दूरदर्शन पर प्रसारित हुई रामानंद सागर की रामायण के किरदारा ही जेहन में आते हैं। ऐसे में प्रभास और कृति सेनन की आने वाली फिल्‍म ‘आदिपुरूष’ में इन किरदारों को निभाना और फैंस के दिलों में जगह बनाना कलाकरों के लिए आसान नहीं है। इस फिल्‍म के साथ जुडने के बाद से कलाकारों को ये बात समझ आ रही है। इसलिए वे अपने फैंस से जुडने और फिल्‍म से जुडी अपडेट के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। रामनवमी के शुभ अवसर पर कृति सेनन और प्रभास ने इसका नया पोस्‍टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेअर किया। उन्‍होंने पोस्‍टर साझा करते हुए लिखा कि ‘मंत्रों से बढकर तेरा नाम, जय श्री राम।’ उनके पोस्‍टर साझा करते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने वालों की झडी लग गई। एक यूजर ने कहा कि फिल्‍म के रिलीज का इंतजार है। तो एक ने कहा धर्म के साथ मजाक करना बंद करो। कुछ यूजर्स को राम,सीता और लक्ष्‍मण के रोल में तीनों कलाकार नहीं जंच रहे।

पहले भी हो चुकी है कंट्रोवर्सी  

YouTube video

‘आदिपुरूष’ के साथ कंट्रोवर्सी जैसे जुड ही गई है। पहले भी फिल्‍म के साथ कंट्रोवर्सी जुड चुकी है। फिल्‍म में सैफ के रावण बनने और उनके लुक को लेकर फैंस नाखुश थे। वहीं राम के रूप में प्रभास को भी दर्शकों ने नकार दिया था। उन्‍हें मूंछों के साथ राम के रूप में देख फैंस ने कडी आलोचना की थी। हनुमान जी के वस्‍त्रों में चमडे के उपयोग की वजह से पॉलिटिशियंस ने भी मेकर्स को चेतावनी दी थी। एक बार दोबारा फिल्‍म की टीम और कलाकारों को ट्रोलर्स कर सामना करना पड रहा है। कभी कभी निगेटिव पब्लिसिटी भी काम आ जाती है। ब्रम्‍हास्‍त्र और पठान जैसी फिल्‍मों के हिट होने के बाद तो ये बात काफी हद तक सही लगती है। तो क्‍या पता फिल्‍म रिलीज के बाद मेकर्स के हिस्‍से वाहवाही आ जाए।