फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स का भावुक निर्णय, हर शो में भगवान 'हनुमान' के लिए एक सीट रहेगा आरक्षित: Adipurush Pre Release Event
Adipurush Pre Release Event

फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स का भावुक निर्णय, हर शो में भगवान 'हनुमान' के लिए एक सीट रहेगा आरक्षित:Adipurush Pre Relese Event

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म का दूसरा ट्रेलर तिरुपति में आज शाम 6 बजे लॉन्च होगा। ये ट्रेलर 2 मिनट 27 सेकंड का होगा। इसके साथ ही प्रभास ने आज सुबह प्री इवेंट से पूर्व तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा हैं।

Adipurush Pre Release Event: फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जिस वजह से आज ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म का प्री रिलीज इवेंट तिरुपति में आयोजित किया गया है। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म का दूसरा ट्रेलर तिरुपति में आज शाम 6 बजे लॉन्च होगा। ये ट्रेलर 2 मिनट 27 सेकंड का होगा। इसके साथ ही प्रभास ने आज सुबह प्री इवेंट से पूर्व तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा हैं। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चाओं में बनी हुई है। इस बीच मेकर्स ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे सुनकर फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।

भगवान हनुमान के लिए आरक्षित रहेगी एक सीट

दरअसल, फिल्म आदिपुरुष रामायण महाकाव्य से प्रेरित है, यही वजह है कि लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फैसला किया है कि ‘आदिपुरुष’ के शोज़ जिस भी थिएटर्स में चलेंगे, वहां पर एक सीट भगवान हनुमान के लिए आरक्षित रहेगी। मेकर्स का मानना है कि जहां भी भगवान राम के मंत्र सुनाई देंगे, वहां हनुमान उपस्थित होंगे। इसलिए देश भर के हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रहेगी।

प्री-रिलीज इवेंट में खर्च होंगे 2 करोड़ रुपये

Adipurush Pre Release Event
Pre-release Event

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष का भव्य प्री-रिलीज इवेंट तिरुपति बालाजी में हो रहा है, जिसपर मेकर्स ने तकरीबन 2 करोड़ रुपये का खर्चा किया हैं। आज के इवेंट को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक मेकर्स आदिपुरुष के प्री-रिलीज इवेंट में सिर्फ पटाखों पर ही 50 लाख रुपये खर्च करने वाले हैं। इसके अलावा पहली बार किसी स्टार यानि प्रभास की 50 फीट की होलोग्राम तस्वीर पेश की जाएगी। मेकर्स ने दर्शकों के लिए तिरुपति में अयोध्या का एक विशाल सेट बनवाया है, क्योंकि भगवान राम और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी विष्णु मूर्ति के अवतार हैं और यह आदिपुरुष और तिरुपति के बीच संबंध को मजबूत बनाएगा।

Prabhas and Kriti
Prabhas & Kriti Sanon

वहीं, बालाजी में होने वाले आदिपुरुष के प्री रिलीज़ इवेंट में धार्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी भी बतौर मुख्य अतिथि बनकर शिरकत करेंगे। बता दें, चिन्ना जीयर स्वामी एक धार्मिक गुरु और बड़े तपस्वी हैं, जो लोगों के बीच अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिल्म के प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रिलीज़ से पहले ही मेकर्स ने फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स को 170 करोड़ में बेच दिया है।