रकुल की हॉटनेस ने लगा दी समुद्र में आग: Rakul Beach Looks
Rakul Beach Looks

Rakul Beach Looks: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं। अपने कथित बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ मालदीव की सैर करने पहुंची ये खूबसूरत एक्ट्रेस हर दिन अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपडेट कर अपने फैंस की धड़कनें बढ़ा रही हैं। कभी बिकनी तो जंपसूट में यह ग्लैमरस एक्ट्रेस अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही है। अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का यह हॉट लुक देखकर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं और लगातार प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्यों हुए रकुल की अदाओं पर फैंस फिदा।  

रेड बिकनी में हॉट लुक

रकुल ने अपनी वेकेशन वार्डरोब बहुत ही समझदारी से चुनी है। उन्होंने चमकीले ब्राइट कलर्स अपनी वेकेशन डायरीज में शामिल किए हैं। नीले समुद्र के बैकग्राउंड के साथ ये कलर्स काफी अच्छे लग रहे हैं। हाल ही में शेयर की एक तस्वीर में रकुल ब्राइट रेड कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। रकुल ने यह डिजाइनर बिकनी फैशन डिजाइनर हाउस फ़्लर्टेटियस से चुनी। रकुल ने हॉल्टर नेक और रुच्ड पैटर्न के रेड ब्रालेट के साथ मैचिंग लोअर और जॉर्जेट का रेड श्रग पहना। एक्ट्रेस का यह लुक वाकई गॉर्जियस नजर आया। बीच वेवी कर्ल खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा लगाकर रकुल ने स्टाइलिश लुक अपनाया। एक हाथ में ऑक्सीडाइज़्ड ब्रेसलेट पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक अपनाया।  

नियॉन येलो शेड में मैटेलिक स्ट्रिप बिकनी

इससे पहले भी रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मालदीव एल्बम शेयर की। जिसमें उन्होंने नियॉन येलो कलर की बिकनी वियर कर रखी थी। स्लिप डिटेल्स वाले नियॉन येलो ब्रालेट के साथ रकुल ने मैचिंग लोअर वियर किए। इस हाई वेस्ट लोअर के कारण एक्ट्रेस का लुक काफी स्टाइलिश लेकिन सोबर दिखा। ब्रालेट की चेन पैटर्न की मैटेलिक स्ट्रिप इसे बहुत ही डिफरेंट लुक दे रही थी। अपने लुक को और भी बढ़ाने के लिए रकुल ने ब्लैक एंड व्हाइट चैक हैट भी कैरी की। बड़े सनग्लास के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।  

लहरों के बीच जलपरी

अपनी वेकेशन के लिए रकुल ने हर आउटफिट अलग अंदाज का चुना, जिसमें उनकी फिटनेस भी साफ नजर आ रही है। रकुल ने ब्राइट ऑरेंज कलर की कटआउट टेंजेरीन ड्रेस चुनी। इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ रकुल ने कैप्शन दिया मरमेड। इस लुक में 32 साल की रकुल बेहद खूबसूरत नजर आई। ड्रेस के थाई हाई स्लिट और बैकलेस पैटर्न इसे स्टाइलिश बना रहे थे। खुले वेवी कर्ल ने रकुल का लुक और भी शानदार बना दिया। लॉन्ग चेन पैटर्न इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक अपनाया।

जंपसूट में दिखाया जलवा

अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर गई रकुल ने अपनी डिनर डेट के लिए खास लुक अपनाया। अपनी फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया जादू की रोशनी, जादू के पल। इस दौरान फैशन आइकन रकुल ने प्रिंटेज जंपसूट वियर किया। इस पाउडर ब्लू ड्रेस पर रेड ऑटम प्रिंट था। हॉल्टर नेक लाइन के साथ ही मिड्रिफ के चारों ओर स्टाइलिश कट आउट रकुल को स्टनिंग लुक दे रहा था। फैशन ब्रांड अरोका का यह को-ऑर्ड सेट काफी स्टाइलिश था। गोल्डन स्टड इयररिंग्स से रकुल ने अपना लुक कंप्लीट किया। स्मार्टवॉच और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाकर अपने डिनर लुक में ग्लैमर जोड़ा। टाइट बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...