Summary: सोनाक्षी सिन्हा ने ब्रैंड्स पर निकाली भड़ास, बिना अनुमति तस्वीरें इस्तेमाल करने पर जताई नाराजगी
कुछ बड़े ब्रांड्स ने सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें बिना अनुमति इस्तेमाल कीं। इस पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबा पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई और कहा कि अगर तस्वीरें नहीं हटाई गईं तो वह ब्रांड्स को अपने पेमेंट डिटेल्स भेज देंगी।
Sonakshi Slams Brands: हम सभी अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और देखते हैं कि ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग सेलेब्रिटीज़ की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छा-खासा पेमेंट भी किया जाता है। लेकिन अगर किसी सेलेब्रिटी की तस्वीर बिना इजाज़त इस्तेमाल की जाए, तो नाराज़ होना तो बनता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुआ। कुछ बड़े ब्रैंड्स ने उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति इस्तेमाल किया। इस पर सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में एक लंबा पोस्ट शेयर किया और जमकर फटकार लगाई। यहां तक कि उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर उनकी तस्वीरें तुरंत नहीं हटाई गईं, तो वह उन ब्रांड्स को अपने पेमेंट डिटेल्स भेज देंगी। तो आइए जानते हैं, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा था।
ब्रैंड्स को सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई फटकार
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट में लिखा, “मैं अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं और हाल ही में मैंने देखा कि मेरी तस्वीरें कई ब्रैंड्स की वेबसाइट्स पर लगी हुई हैं। ये तस्वीरें उन्होंने बिना मेरी अनुमति और अधिकार लिए इस्तेमाल की हैं। ये बिल्कुल गलत है। जब कोई एक्टर आपके कपड़े या ज्वेलरी पहनता है, तो सोशल मीडिया पर क्रेडिट देते हुए पोस्ट करना ठीक है। लेकिन वही तस्वीरें आप अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दें, ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।”
फोटो नहीं हटाने पर सोनाक्षी भेजेंगी बिल
सोनाक्षी ने आगे लिखा कि अगर वेबसाइट्स ने तुरंत उनकी तस्वीरें नहीं हटाईं तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। साथ ही मजाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा –”या फिर मैं सीधा बिल भेज दूंगी, ये अब उन पर निर्भर करता है।” इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी लगाया। हालांकि सोनाक्षी की इस स्टोरी पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि सोनाक्षी बिल्कुल सही हैं, अगर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है तो उन्हें उसका क्रेडिट मिलना ही चाहिए।
पति जहीर संग किया गणपति बप्पा का दर्शन
आपको बता दें, कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें दोनों अर्पिता खान शर्मा के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे और आरती करते हुए नजर आए थे। इस दौरान कपल ने मिंट कलर का कॉम्बो आउटफिट पहना था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा फ्लोरल प्रिंटेड मिंट ग्रीन सूट में नजर आईं, जबकि जहीर ने उससे मैच करता हुआ कुर्ता पहना था। सोनाक्षी का सिंदूर और मंगलसूत्र फैंस का दिल जीत रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने भी अलग-अलग तरह की रिएक्शन दी थीं।
सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनल लाइफ
आपको बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों लगातार वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी बॉन्डिंग खूब ट्रेंड करती है। अक्सर ये दोनों एक-दूसरे के साथ मज़ाकिया वीडियो भी शेयर करते रहते हैं।
