Sonakshi Sinha House: सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के नक्शेकदम पर चलते हुए, सोनाक्षी ने 2010 में फिल्म दबंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद आर राजकुमार, राउडी राठौड़, डबल एक्सएल, दबंग 3, लुटेरा, अकीरा, कलंक, दबंग 2, मिशन मंगल, हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, सन ऑफ सरदार फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस होने के अलावा, सोनाक्षी लक्जरी प्रेस-ऑन नेल ब्रांड, सोएज़ी की मालकिन भी हैं।
सोनाक्षी लक्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। महंगी कारों से लेकर लक्जरी ड्रेस तक उनके वार्डरोब में शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में एक आलीशान सी-फेसिंग घर खरीदा है।
Also read : दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जैसी फिटनेस पाने के लिए फॉलो करें ये डाइट और वर्कआउट प्लान: Sonakshi Sinha Fitness
शेयर की घर की तस्वीरें
सोनाक्षी का सी-फेसिंग वाला शानदार घर मुंबई की हलचल से काफ़ी दूर है। घर मे सुन्दर रंगों से लेकर शांतिपूर्ण माहौल इसकी शोभा है. सोनाक्षी के घर का मुख्य दरवाज़ा भूरे रंग का है, जो पहली नजर में ही गर्माहट और गांव की मिट्टी जैसा एहसास देता है।
सोनाक्षी सिन्हा का आर्ट स्टूडियो
घर मे घुसते ही सबसे पहली चीज जो सबका ध्यान खींच सकती है वो उनका फोल्डेबल आर्ट स्टूडियो है. सोनाक्षी को पेंटिंग करना पसंद है, और उन्होंने घर लेते हुए यह देखा कि उनके पैशन को उनके घर में एक शानदार कोना मिलना चाहिए। सोनाक्षी ने अपनी फोल्डेबल अलमारी में रंगों से लेकर ब्रश और अन्य सभी पेंटिंग रखी हुई । फोल्डेबल अलमारी का आइडिया ना केवल
जगह बचाता है बल्कि घर को भी देखने में सुंदर बनाता है।
लिविंग रूम है प्रकृति के करीब
सोनाक्षी के घर में एक अलग ही गर्माहट है। क्योंकि, सोनाक्षी ने अपने में अलग और अच्छे रंगों को शामिल किया है। सोनाक्षी ने अपने लिविंग एरिया में ब्राइट रंगों को शामिल किया है। नीले रंग की पुरानी अलमारी से लेकर नारंगी रंग के सोफे तक, एक्ट्रेस की बढ़िया पसंद ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया है।
लिविंग रूम की विनाइल फ्लोरिंग ने सोनाक्षी के घर के ओवरऑल लुक को निखार दिया। बीच में उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर का सोफा रखा है और उसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए पास में ब्राउन टोन वाली विंटेज कुर्सी रखी है. बीच में एक टेबल, जो खूबसूरत कालीन पर रखी गई है. घर के दूसरे कोने में लकड़ी की डाइनिंग टेबल रखी हैं, जिसकी फिनिशिंग रॉ है। इससे पूरे लुक को फ्रेश और प्रकृति के करीब बनाने में मदद मिली।
यह है घर का पसंदीदा कोना
सोनाक्षी के घर का सबसे फेवरेट कोना उनकी बालकनी है। लेकिन इसे बालकनी कहना भी गलत होगा, क्योंकि यह किसी खुली हवा वाले जकूजी से कम नहीं है। उनके घर की बालकनी से समुद्र का सुंदर नजारा दिखता है, क्योंकि यह सभी भीड़भाड़ के बीच शांति देता है।
सोनाक्षी ने अपनी बालकनी में जकूजी जैसा बैठने का एरिया बनाया है। बीच में एक रंगीन टेबल रखी गई है, जो न्यूट्रल-टोन वाले सोफे से घिरी हुई है। बालकनी में कांच की रेलिंग है और पूरी जगह को हरे पौधों से कवर किया हुआ है।


