Agni Movie: बीते दिनों फरहान अख्तर उनके बैनर तल बनने वाली फिल्म डॉन की अगली फ्रैंचाइजी को लेकर चर्चा में रहे हैं। फरहान की कई फिल्में अनाउंसमेंट के बाद आगे नहीं बढ़ रही हैं। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ बनने वाली फ़िल्म ‘जी ले जरा’ का भी यही हाल हुआ। अब फरहान ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली एक और फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। ये फिल्म फायर फाइटर्स की कहानी को दर्शाएगी।
आग से जूझने वाले हीरोज की कहानी अग्नि
बॉलीवुड में इन दिनों रियल घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने का दौर चल रहा है। उन घटनाओं में वे बहादुर जिन्होंने उस दौरान किसी हीरो की तरह मुसीबत का सामना कर सबके लिए हल निकाला उनकी कहानी को लोगों के सामने लाने का काम सिनेमा के जरिए फिल्म मेकर्स कर रहे हैं। फरहान अख्तर के बैनर तले बनने वाली अगली भी कुछ इसी तरह की होने वाली है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर रिलीज कर इसकी अनाउसमेंट की। वे फायरफाइटर्स पर फिल्म बना रहे हैं। उन्होंने ये पोस्ट इंटरनेशनल फायर फाइटर डे पर रिलीज किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम उन अनसंग हीरोज को सेलिब्रेट करने जा रहे हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हैं। ‘अग्नि’ उनकी वीरता के लिए एक ट्रिब्यूट है। फरहान इस बार काफी अलग विषय पर फिल्म ला रहे हैं। फिल्म की कहानी काफी दमदार होगी इसका अंदाजा पोस्टर देखकर ही लगाया जा सकता है। शायद ही कभी बॉलीवुड में फायर फाइटर पर आधारित फिल्म बनी हो।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
फरहान इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट नहीं ले रहे हैं। फिल्म के कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए फिल्मों से लेकर ओटीटी तक अपनी छाप छोड़ चुके हैं। प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। दोनो कलाकार हाल ही में मंडगांव एक्सप्रेस में साथ काम कर चुके हैं। सई तम्हाणकर, सैयामी खेर, जितेंद्र जोशी, कबीर शाह और उदित अरोड़ा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘अग्नि’ का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी करेगी। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अब तक इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी नहीं साझा की है।
