पत्नी शिबानी के प्यार में कवि बन गए फरहान अख्तर, सोशल मीडिया पर उजागर किया हाल-ए-दिल: Farhan Akhtar Post
Farhan Akhtar Post

Farhan Akhtar Post: फरहान अख्तर और उनकी सैकंड वाइफ शिबानी डांडेकर की कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है। दोनों समय-समय पर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ अपलोड करते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस खासा पसंद करते हैं। फरहान ने एक शो को होस्ट किया था जिसमें शिबानी शो का हिस्सा थीं। कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी की। शादी को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन दोनों के बीच का रोमांस बेमिसाल है। हाल ही में फरहान ने सोशल मीडिया पर शिबानी के लिए एक छोटी सी कविता लिखी है। इस कविता में उनकी चाहत है कि वो और शिबानी बस एक-दूसरे के साथ हों।

Farhan Akhtar Post: फरहान की कविता

फरहान ने शिबानी को लेकर जो फीलिंग्स शब्दों के जरिए एक्सप्रेस की हैं वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। उन्होंने लिखा है कि- बस इसकी ज़रूरत है आप और मैं ? एक खाली सड़क, साफ़ नीला आकाश एक सौम्य हवा, कुछ लहलहाते पेड़ हाथ एक साथ रखे हुए, हमेशा की बातें
हमें बस यही चाहिए, हमें बस यही चाहिए।

जवाब में क्या कहा

अब भई जब पति ने अपनी पत्नी के लिए इतना प्यारा सा मैसेज लिखा तो पत्नी ने भी इस पोस्ट का जवाब हार्ट का इमोजी बनाकर दिया और लिखा कन्वर्सेशन फॉरएवर ???!!! 😱😱 यू एंड मी Foo #allweneed बस हमें एक दूसरे के साथ बातचीत की हमेशा कुछ ऐसी ही जरुरत है।

फरहान की बेटियों से भी रखती हैं ख़ास लगाव

शिबानी से पहले फरहान शादीशुदा थे। उनकी प्यारी सी दो बेटियां हैं। शिबानी ने न केवल फरहान को स्वीकार किया बल्कि उनकी प्यारी सी बेटियों को भी दिल से अपनाया है। चारों एक फैमिली की तरह साथ रहते हैं। हालांकि शिबानी फरहान की बड़ी बेटी से केवल बीस साल बड़ी हैं लेकिन उनकी उम्र दोनों के रिश्ते पर कभी हावी नहीं हो पाई। आपको बता दें कि फरहान इस समय यूके में अपने पूरे परिवार के साथ हैं उनकी बड़ी बेटी शाक्या ने लैंकेसटर यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजूएशन पूरा किया है। उन्होंने एक फैमिली फोटोग्राफ भी शेअर की है इसमें उनकी पूर्व पत्नी भी नजर आ रही हैं। वहीं दादा जावेद अख्तर के साथ उनकी एक्स वाइफ हनी ईरानी और शबाना आजमी भी नजर आ रही हैं।