इस तरीके से तुरंत पता लगा सकते हैं, Whatsapp पर किसने किया है आपको ब्लॉक: Easy Whatsapp Guide
Easy Whatsapp Guide

Easy Whatsapp Guide: आज के तेजी से बदलते आधुनिक युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसी तकनीक हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध है। आज दुनिया भर में लगभग करोड़ों व्यक्ति डिजिटल उपलब्धता के स्मार्टफोन और दुनिया भर में अन्य लोगों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक और खासकर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप डिजिटल समय का सबसे आसान, सुरक्षित और फायदेमंद पोर्टल है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, और आपको किसी व्यक्ति पर डाउट है और आप पता लगाना चाहते हैं। कि वॉट्सऐप पर इस स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक तो नहीं किया है। ऐसे में आपको बता दें ये जानना काफी आसान है। आइए ये जानने के लिए कुछ बेहद आसान हिंट्स जानते हैं।

Also read : मुफ्त में करना है मोबाइल नंबर पोर्ट तो यहां जानिए तरीका: Mobile Number Port

इन आसान और सुपर फास्ट हिंट्स से जान सकेंगे किसने आपको वॉट्सऐप से ब्लॉक किया है: Easy Whatsapp Guide

Easy Whatsapp Guide
With these easy and super fast hints you will be able to know who has blocked you on WhatsApp.

चेक करें कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन और स्टेटस

जो व्यक्ति आपके कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर देते हैं, आप उनका लास्ट सीन और स्टेटस नहीं देख सकते हैं। अगर ऐसा हुआ है कि आप किसी का लास्ट सीन और स्टेटस पहले देख पाते थे और अब नही देख सकते हैं। तो समझ जाइए कि आप उनके वॉट्सऐप से ब्लॉक हो चुके हैं।

लंबे समय से नही है कोई स्टेटस

अगर आपके किसी कॉन्टैक्ट का स्टेटस अपडेट आप लंबे समय से नहीं देख पा रहे हैं। तो यह होना संभव है कि उन्होंने आपको अपने वॉट्सऐप से ब्लॉक कर दिया है। अगर ऐसा है, तो आप उनका स्टेटस अपडेट चेक कर सकते हैं। और जान सकते हैं, कि आपका कॉन्टैक्ट ब्लॉक तो नही है।

कभी भी प्रोफाइल फोटो नजर न आना

आजकल हर कोई अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल को अपडेट करके रखना पसंद करते हैं। अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का प्रोफाइल फोटो चेक नही कर पाते हैं, और उनका प्रोफाइल खोलने पर हमेशा ब्लैंक या खाली नजर आता है। तो हो सकता है, वे आपके नंबर को ब्लॉक कर चुके हैं।

सेंट मैसेज पर नहीं है, डबल टिक मार्क

आपने देखा होगा जब भी आप वॉट्सऐप पर किसी को मैसेज करते हैं, तो सेंड करते ही ग्रे कलर में डबल टिक मार्क आता है। और मैसेज रिसीव होते ही डबल ग्रे टिक मार्क ब्लू हो जाता है। अगर आप किसी को मैसेज कर रहे हैं, और सेंड होने पर भी लंबे समय तक केवल सिंगल ग्रे टिक मार्क है। तो हो सकता है आप वॉट्सऐप से ब्लॉक हैं।

जिस कॉन्टैक्ट पर डाउट है, उसे कॉल करके देखें

वॉट्सऐप पर अपना ब्लॉक स्टेटस जानने के लिए उस कॉन्टैक्ट को कॉल करना सबसे आसान तरीका है। क्योंकि ब्लॉक करने पर रिसीवर को आपके मैसेज और कॉल नहीं दिखते हैं। अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट पर डाउट है, तो आप उन्हें साधारण वॉट्सऐप कॉल करके देख सकते हैं। अगर कॉल या मैसेज सेंड नही कर पा रहे हैं। तो ये कॉन्टैक्ट ब्लॉक की और इशारा हो सकता है।

कॉन्टैक्ट को ग्रुप में करके देखें ऐड

जी हां, अगर आप सब तरीके करके देख ही चुके हैं। तो ये एक आसान तरीका और आजमाकर देख सकते हैं। ऐसा करने से आप पूरी तरह श्योर हो जायेंगे। अगर आप वॉट्सऐप पर किसी भी ग्रुप के एडमिन हैं, तो इस कॉन्टैक्ट को जिसपर आपको डाउट उस ग्रुप में ऐड करके देख सकते हैं। अगर आप ग्रुप में इस कॉन्टैक्ट को ऐड नही कर पा रहे हैं। तो आप समझ सकते हैं, कि आप ब्लॉक किए जा चुके हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...