Whatsapp Hacked
Whatsapp Hacked

Overview:

साल 2024 के सितंबर माह में वाॅट्सएप ने अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 85 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए थे। माना जा रहा है कि वाॅट्सएप जल्द ही लाखों अकाउंट्स और बैन कर सकता है।

Whatsapp Safety Tips: वाॅट्सएप आज के समय लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना लोगों का काम नहीं चलता है। लेकिन जैसे-जैसे लोग इस मैसेजिंग एप का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं, वैसे-वैसे फ्राॅड के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में वाॅट्सएप अपने पॉलिसी को सख्त करता जा रहा है। साल 2024 के सितंबर माह में वाॅट्सएप ने अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 85 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए थे। माना जा रहा है कि वाॅट्सएप जल्द ही लाखों अकाउंट्स और बैन कर सकता है। यूजर्स की सुरक्षा के लिए वाॅट्सएप यह कदम उठा रहा है। ऐसे में वाॅट्सएप का उपयोग करने वाले हर शख्स को यह पता होना जरूरी है कि किन हालातों में वाॅट्सएप आपका अकाउंट बंद कर सकता है।

अकाउंट्स को ऐसे किया जा सकता है बैन

Whatsapp Safety Tips-वाॅट्सएप यह सख्ती यूजर्स को फ्राॅड और स्पैम से बचाने के लिए कर रहा है।
WhatsApp is taking this strict action to protect its users from fraud and spam.

वाॅट्सएप यह सख्ती यूजर्स को फ्राॅड और स्पैम से बचाने के लिए कर रहा है। यह यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जरूरी बताया जा रहा है। अगर किसी वॉट्सएप चैट पर कंपनी को कोई संदिग्ध गतिविधि मिलती है तो वह अकाउंट बैन किया जा सकता है। आपको बता दें कि वॉट्सएप किसी भी अकाउंट पर 2 प्रकार से प्रतिबंध लगा सकता है। पहला अस्थाई बैन और दूसरा स्थाई बैन। यूजर की ओर से गाइडलाइन के उल्लंघन पर बैन का प्रकार निर्भर करता है। अस्थाई बैन में वाॅट्सएप यूजर को चेतावनी देकर व्यवहार सुधारने का मौका देता है। यह बैन कुछ दिनों के साथ ही कुछ घंटों का भी हो सकता है। हालांकि अस्थाई बैन के बाद यूजर्स को वाॅट्सएप हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए। नहीं तो यह बैन स्थाई भी हो सकता है।

ऐसे यूजर्स होंगे हमेशा के लिए बैन

वाॅट्सएप ने पिछले कुछ महीनों में लाखों अकाउंट्स को स्थाई रूप से बैन किया है। वाॅट्सएप ऐसे यूजर्स को स्थाई तौर पर बैन कर रहा है, जो बार-बार वाॅट्सएप सर्विस की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। वाॅट्सएप यूजर को बैन करने के साथ ही उसका कारण भी बताता है। हालांकि कंपनी से रिक्वेस्ट करके इस बैन को भी हटाया जा सकता है।

कुछ सावधानियां बचाएंगी आपको बैन से

1. वाॅट्सएप पर पर्सनल और ग्रुप मैसेज करना बहुत ही आसान है। लेकिन ध्यान रखें आप किसी को भी अश्लील मैसेज न करें। आपत्तिजनक मैसेज की रिपोर्ट करने पर वाॅट्सएप आपको बैन कर सकता है। इसलिए अश्लील कंटेंट, एडल्ट कंटेंट आदि वाॅट्सएप पर शेयर न करें। आप बैन हो सकते हैं।
2. वाॅट्सएप पर कभी भी आप चाइल्ड क्राइम से संबंधित मैसेज न करें। कभी भी इससे संबंधित अनजान लिंक या मैसेज फाॅरवर्ड न करें। अगर आपको कोई ऐसा मैसेज कर रहा है तो आप उसकी शिकायत पुलिस और साइबर क्राइम थाने में भी कर सकते हैं।
3. कभी भी किसी को पर्सनल या ग्रुप पर एंटी नेशनल मैसेज न करें। यह अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा कोई भी मैसेज, वीडियो, भाषण या धमकी देना अपराध है। रिपोर्ट करने पर वाॅट्सएप आपको बैन कर सकता है।
4. अगर कोई यूजर लगातार अनजान नंबर से आपको स्पैम मैसेज भेज रहा है या कॉल कर रहा है तो आप उस अकाउंट के खिलाफ वाॅट्सएप रिपोर्ट कर सकते हैं। वाॅट्सएप ऐसे अकाउंट पर बैन लगा सकता है। अगर कई यूजर्स ऐसे नंबर को रिपोर्ट कर रहे हैं तो यह बैन स्थाई भी हो सकता है।
5. अक्सर लोग आपको वाॅट्सएप ग्रुप में जोड़ लेते हैं। कई बार तो हम ऐसे ग्रुप में जोड़ने वाले और अन्य सदस्यों को जानते भी नहीं हैं। आमतौर पर लोग इसे बहुत ही नॉर्मल समझते हैं। लेकिन वाॅट्सएप पॉलिसी के अनुसार ऐसा करना गलत है। अगर आप इसकी शिकायत करेंगे तो उस नंबर पर बैन लग सकता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...