‘मम्माज बॉय’ को कर रही हैं डेट, तो ऐसे करें पार्टनर को खुश: Dating a Mama's Boy
Dating a Mama's Boy

पार्टनर है मम्माज बॉय तो ऐसे करें खुश

जब पार्टनर मम्माज बॉय होता है, तब समझ में ही नहीं आता है कि पार्टनर को कैसे खुश रखा जाए, ताकि उसे हमारा साथ अच्छा लगे।

Dating a Mama’s Boy:आजकल हर किसी की यही चाहत होती है कि उसका पार्टनर उसे बहुत प्यार करे, उसे खुश रखें और उसकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखे। लेकिन परेशानी तब होती है जब पार्टनर मम्माज बॉय होता है, तब समझ में ही नहीं आता है कि पार्टनर को कैसे खुश रखा जाए, ताकि उसे हमारा साथ अच्छा लगे और पार्टनर को अपने पेरेंट्स से मिलवाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, बल्कि वह खुशी-खुशी सबसे आपको मिलवाने की कोशिश करे।

Also read: डेटिंग में न करें ये गलतियाँ, रिश्ता टूट सकता है

Dating a Mama's Boy
Praise the family members

हर लड़का यह चाहता है कि उसकी पार्टनर उसके परिवार वालों को पसंद करे और उनकी खुशियों का ध्यान रखे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उनके परिवार वालों को लेकर अपना सकारात्मक व्यवहार दिखाएँ। पार्टनर को एहसास कराएँ कि आप उनके परिवार वालों को पसंद करती हैं और आप उनके साथ अपनी अच्छी ट्विनिंग बैठाना चाहती हैं। आप इसके लिए पार्टनर के परिवार वालों की तारीफ करें और उनकी अच्छी-अच्छी बातों पर ध्यान दें, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपके पार्टनर को आपका साथ बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा।   

partner's happiness
Take care of your partner’s happiness

जो लड़के मम्माज बॉय होते हैं, वे अपनी माँ के बहुत ज्यादा करीब होते हैं, उन्हें प्यार और अटेंशन की जरुरत होती है। वे काफी ज्यादा इमोशनल स्वभाव के होते हैं, वे चाहते हैं कि उनकी पार्टनर भी उनकी माँ की तरह ही उनकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखे। इसलिए जैसे ही आपको समझ आ जाए कि आपका पार्टनर मम्माज बॉय है और आप अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और इस रिश्ते को मजबूत बनाना चाहती हैं तो पार्टनर की खुशियों का ध्यान रखना शुरू कर दें।   

Treat your partner with love
Treat your partner with love

अगर आपका पार्टनर ‘मम्माज बॉय’ है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप अपने पार्टनर को कभी भी कंट्रोल में रखने की कोशिश हरगिज ना करें और ना ही अपनी बात मनवाने की जिद करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके पार्टनर को आपका ऐसा व्यवहार बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा।

mama's boy
Don’t make fun of being a mama’s boy

कई बार हम हंसी-मजाक में पार्टनर को मम्माज बॉय कह कर चिड़ा देते हैं या कभी भी उनकी इस आदत से परेशान होकर पार्टनर को ताने भी मरना शुरू कर देते हैं, ताकि पार्टनर अपनी इस आदत को बदल दें। लेकिन ऐसा करने के बजाए  जब आपको यह बात पता चले कि आपका पार्टनर मम्माज बॉय है तो आप इस बात को लेकर कभी भी अपने पार्टनर को छेड़ने या उनका मजाक बनाने की कोशिश ना करें।

Good Twinnig with Mother
Make good twinning with your partner’s mother

अगर आपका पार्टनर मम्माज बॉय है तो आप सबसे पहले अपने पार्टनर की माँ के साथ अपनी ट्विनिंग को बेहतर बनाने की कोशिश करें, ताकि आपके पार्टनर को यह देख कर खुशी हो और उसे आपका साथ अच्छा लगे। कभी भी पार्टनर को गलती से भी अपनी माँ से दूर करने की कोशिश ना करें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपने पार्टनर को हमेशा के लिए खो देंगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...