Dating Age: डिजीटल दुनिया में एक-दूसरे को समझने और क्वालिटी टाइम बिताने को डेटिंग का नाम दिया जाने लगा है। हालांकि डेटिंग पहले भी की जाती थी लेकिन आजकल कपल्स डेटिंग के जरिए अपने लाइफ पार्टनर का चुनाव करना ठीक समझते हैं। वैसे तो डेट करने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन सही उम्र में डेटिंग की जाए तो रिश्तों में मधुरता बनाए रखने में मदद मिल सकती है। आज के समय में कम उम्र में ही टीनेजर्स डेटिंग शुरू कर देते हैं जो न केवल शारीरिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी ठेस पहुंचा सकती है। डेटिंग की सही उम्र क्या है और डेटिंग के दौरान कपल्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read: ये गलतियां रिश्ते में दे सकती हैं गलतफहमियों को हवा, बचे जरा इनसे: Misunderstanding in Relationship
क्या है डेटिंग

डेटिंग के लिए कौन सी उम्र सही है, ये जानने से पहले डेटिंग की परिभाषा के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जब कोई युवक किसी युवती को पसंद करता है और दोनों एक दूसरे को समझने के लिए एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, साथ घूमते हैं या डिनर के लिए बाहर जाते हैं तो उसे डेटिंग कहते हैं। लेकिन कई बार यंगस्टर्स टाइमपास के लिए डेटिंग करते हैं। वहीं कुछ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी डेटिंग का सहारा लेते हैं। डेटिंग के बाद रिश्ता आगे बढ़ता है या टूट जाता है ये आपकी डेटिंग विहेवियर पर डिपेंड करता है।
डेटिंग करने की क्या है सही उम्र
वैसे तो डेटिंग करने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन 18 से 25 साल की उम्र डेटिंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है। 18 से 25 साल तक के युवा अपना डिसीजन खुद ले सकते हैं, वह अपने अच्छे-बुरे के बारे में जानते हैं साथ ही वह एक-दूसरे की भावनाओं को भी कद्र करते हैं। डेटिंग के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से परिपक्व होना जरूरी होता है।
पहली डेट में यंगस्टर्स रखें इन बातों का ध्यान
पहली डेट हर किसी के लिए मायने रखनी है। इसलिए डेट पर जाने से पहले माइंडमेकअप करना बेहद जरूरी है। साथ ही ध्यान रखना होगा कि आपके व्यवहार से सामने वाले व्यक्ति को ठेस न पहुंचे।
– पहली डेट में कपल एक-दूसरे को कम्फर्टेबल महसूस कराएं।
– पहली डेट के दौरान किसी प्रकार की जल्दबाजी न दिखाएं। दोस्ती करने का प्रयास करें।
– अपना इम्प्रेशन जमाने के लिए फिजूल का दिखावा न करें।
– माहौल को हल्का रखें। एक-दूसरे से मजाक करें।
– आत्मविश्वास के साथ आराम से अपनी भावनाएं व्यक्त करें।
– डेट में लड़की के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती करने की कोशिश न करें।
Also read: ‘मम्माज बॉय’ को कर रही हैं डेट, तो ऐसे करें पार्टनर को खुश: Dating a Mama’s Boy
डेट में यंगस्टर्स न करें ये गलती

– डेट एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का बेहतर मौका होता है इसलिए अपने साथी पर किसी प्रकार का दबाव न डालें।
– पार्टनर की बातों को नजरअंदाज न करें।
– अपने पार्टनर से कोई भी बात न छुपाएं। आमने-सामने बैठकर बात करें।
– पहली डेट पर पार्टनर से सेक्स से संबंधित बात न करें।
– आपनी डेट के बारे में दोस्तों से चर्चा न करें।
