ये गलतियां रिश्ते में दे सकती हैं गलतफहमियों को हवा, बचे जरा इनसे: Misunderstanding in Relationship
Misunderstanding in Relationship

Misunderstanding in Relationship: रिश्ते प्यार, विश्वास और समझ पर टिके होते हैं, लेकिन कई बार कुछ गलतियां गलतफहमियों को जन्म देती हैं। अगर बार-बार इन गलतियां को दोहराया जाता है तो इससे गलतफहमियों की दीवार इस कदर बढ़ जाती है कि व्यक्ति का रिश्ता ही टूट जाता है। ये गलतफहमियां कांच में छोटी-छोटी दरारों की तरह होती हैं – वे पहली बार में महत्वहीन लग सकती हैं, लेकिन समय के साथ, वे आपके रिश्ते के पूरे ढांचे को तोड़ सकती हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम बार-बार गलतियां करते हैं और रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ती हैं, लेकिन हमें उन गलतियों को अंदाजा तक नहीं होता है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए यह जरूरी है कि आप उन गलतियों को पहचानें और उन्हें करने से बचें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो रिश्ते में गलतफहमियों को हवा दे सकते हैं-

Also read: रिलेशन में ब्लेम गेम हो सकता है खतरनाक: Blame Game in Relationship

Misunderstanding in Relationship

कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते की रीढ़ है। कई बार ऐसा होता है कि जब कपल्स के बीच नाराजगी होती है तो वे आपस में बात करना बंद कर देते हैं। जिससे वे अपनी बात समझाने या भावनाओं को व्यक्त करने में विफल हो जाते हैं। इसकी वजह से रिश्ते में गलतफहमियां होना तय है। हालांकि, यहां पर आप यह भी समझें कि बात सिर्फ बात करने की नहीं है, बल्कि आपको ओपन कम्युनिकेशन करने पर फोकस करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर कोई बात आपको परेशान कर रही है और आप उसे अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करते हैं, तो इससे आपकी चुप्पी नाराजग और गुस्से में भ्ज्ञी बदल सकती है।  

किसी रिश्ते के शुरुआती दौर में हम सभी अपने पार्टनर की तारीफ करने से लेकर उसकी छोटी-छोटी बातों व इशारों को बेहद ही ध्यान से देखते व समझते हैं। लेकिन समय के साथ ये इशारे अक्सर फीके पड़ जाते हैं और रिश्ता काफी बोरियत भरा लगने लगता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर के मन में यह गलतफहमी पैदा हो जाए कि अब वो आपको पहले की तरह प्यार नहीं करते हैं या फिर उनकी हमेशा की तरह सराहना नहीं की जा रही है, भले ही आप ऐसा न चाहते हों। इसलिए, रिश्ते में यह गलतफहमी पैदा ना हो, इसलिए एक-दूसरे के लिए छोटी-छोटी चीज़ें करते रहें, जिससे रिश्ते में एक नयापन बना रहे। यह बहुत बड़ा होना ज़रूरी नहीं है – एक दिल से की गई तारीफ, एक सरप्राइज़ कप कॉफ़ी या यहां तक कि एक थैंक्यू नोट भी चीजों को बदल सकता है।

कई बार रिश्ते में गलतफहमी बढ़ने की एक वजह यह भी होती है कि व्यक्ति खुद से यह सोच लेता है कि उसका साथी क्या सोच रहा है या महसूस कर रहा है। जबकि हर बार आपका अनुमान सही हो, यह जरूरी नहीं है। हो सकता है कि उन्होंने काम पर बहुत लंबा दिन बिताया हो और वे किसी वजह से बहुत परेशान हों। ऐसे में यह मान लेना कि वे आपसे नाराज है, रिश्ते में अनावश्यक बहस और लड़ाई की वजह बन सकता है। इसलिए, अगर आपको कुछ महसूस हो रहा है तो बेहतर होगा कि अप सीधेतौर पर अपने पार्टनर से पूछ लें। 

take each other for granted
take each other for granted

कई बार ऐसा भी होता है कि व्यक्ति अपने पार्टनर की बातों को हल्के में लेता है, जिससे उनके बीच की समस्याएं और गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं। हो सकता है कि आप अपने पार्टनर से कुछ बात कर रहे हों और उस समय वह फोन में बिजी हों। तो ऐसे में आपको यह लग सकता है कि पार्टनर को आपकी या आपकी बातों की कोई वैल्यू नहीं है। जबकि पार्टनर को अरजेंट किसी मेल का रिप्लाई करने की जरूरत हो। इस तरह गलतफहमियां रिश्ते को खराब करने लग जाती हैं। इसलिए, अगर आपको ऐसा लग रहा है कि पार्टनर आपकी बातों को सुन नहीं रहे हैं तो ऐसे में नाराज होने की जगह आप उनसे पूछ लें कि क्या वे अभी किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं या फिर आप उनसे किस वक्त बात कर सकते हैं। इस तरह आप किसी भी तरह की गलतफहमी को बढ़ने से रोक सकते हैं।

एक गलती जो अक्सर कपल्स करते हैं, वह है बहस के दौरान पिछली गलतियों को बार-बार सामने लाना। यह किसी व्यक्ति के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे मौजूदा मुद्दे को सुलझाने से व्यक्ति का ध्यान हट जाता है और वह अपने पुराने दर्द को फिर से जीने पर केंद्रित कर देता है। जिससे दोनों पार्टनर के बीच स्थिति बद से बदतर हो जाती है और वे दोनों बस एक-दूसरे पर दोष मढ़ने लग जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप पुरानी बातों पर चर्चा करने की जगह वर्तमान मुद्दे पर ध्यान दें। हालांकि, अगर बातचीत में पिछली गलतियां बार-बार सामने आती रहती हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वे अनसुलझी हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप उन बातों पर चर्चा करके उन्हें सुलझाने का प्रयास करें।

partner's love language
Ignoring your partner’s love language

यह एक ऐसी गलती है जो अक्सर व्यक्ति अनजाने में करता है, लेकिन इससे रिश्ते में गलतफहमियां बहुत अधिक बढ़ने लगती हैं। आपको यह समझना चाहिए कि हर किसी का प्यार जाहिर करने और पाने का एक अलग तरीका होता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज से वाकिफ नहीं हैं तो आप अनजाने में उन्हें यह महसूस करा सकते हैं कि आप उनसे प्यार नहीं करते। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप एक-दूसरे की लव लैंग्वेज को सीखें और समझें। साथ ही, अपने प्यार को भी ऐसे तरीकों से जाहिर करें, जो आपके पार्टनर को खुशी का अहसास करवाती हों। 

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...