Relationship Misunderstanding: कई बार ऐसा होता है कि दो लोग एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन फिर भी वे अलग हो जाते हैं। जब वो अपने रिश्ते को देखते हैं तो उन्हें यह अहसास होता है कि उनके बीच कोई समस्या नहीं है, लेकिन फिर भी वे साथ नहीं रह सकते, क्योंकि उनके बीच मन-मुटाव बहुत अधिक बढ़ चुका होता है। उस मन-मुटाव की मुख्य वजह होती है उनके बीच पैदा हुई गलतफहमियां।
किसी भी रिश्ते में अगर गलतफहमी पैदा हो जाए तो उसे समय रहते ही खत्म कर लेना जरूरी होता है। वरना समस्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती चली जाती है। कई बार तो कपल्स को यह समझ ही नहीं आ पाता है कि आखिरकार उनके रिश्ते में इतनी ज्यादा गलतफहमी क्यों बढ़ती जा रही है। एक वक्त के बाद वे लोग किसी भी बात पर सहमत नहीं होते हैं और ऐसे में उन्हें अलग होना ही पड़ता है। यकीनन आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके साथ ऐसा हो। इसलिए, आपको पहले उन वजहों पर काम करने की जरूरत होती है, जिसकी वजह से कपल्स के बीच गलतफहमियां और दूरियां बढ़ने लगती हैं-
Also read: सिकुड़ते रिश्ते-गृहलक्ष्मी की कहानी
एक-दूसरे को वक्त ना देना

गलतफहमियों का वास्तविक सिलसिला तब शुरू होता है, जब कपल्स एक-दूसरे को टाइम देना बिल्कुल कम कर देते हैं या फिर उनके पास अपने पार्टनर के लिए टाइम होता ही नहीं है। इस स्थिति में अक्सर दोनों पार्टनर अपने मन की बात सामने वाले व्यक्ति तक रख ही नहीं पाते हैं। जिससे वे खुद ही स्थिति का आकलन करते हैं। ऐसे में किसी भी बात को सही या गलत तरीके से ले सकते हैं। इतना ही नहीं, बात ना कर पाने की स्थिति में दोनों ही व्यक्ति को अपने पार्टनर की मनःस्थिति व रियल सिचुएशन के बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे गलतफहमी बढ़ती चली जाती है।
सामने वाले की बात ना सुनना
गलतफहमी बढ़ने की यह एक मुख्य वजह होती है। कई बार ऐसा होता है कि कपल्स साथ में बैठकर बात भी करते हैं। लेकिन उस वक्त वे सिर्फ और सिर्फ अपना प्वॉइंट ही रखना चाहते हैं। सामने वाले के मन की बात को सुनने की उनकी कोई इच्छा नहीं होती है। वे उस वक्त सिर्फ अपनी बात ही रखते हैं। अगर वे अपने पार्टनर की बात सुनते भी हैं तो उसे समझने की कोशिश नहीं करते हैं। ऐसे में उनका बात करना भी बेमानी हो जाता है, क्योंकि दोनों पार्टनर किसी भी स्थिति या मुद्दे के बारे में सिर्फ अपने पक्ष से ही सोचते हैं। जिसकी वजह से उनके बीच की गलतफहमी कभी भी दूर नहीं हो पाती है और उनके बीच का आपसी तनाव लगातार बढ़ता ही चला जाता है।
अनकही अपेक्षाएं

रिश्ते में गलतफहमी की एक वजह अनकही अपेक्षाएं भी हो सकती हैं। अक्सर जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो यकीनन हम अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें जरूर रखते हैं। लेकिन अमूमन उन अपेक्षाओं को हम सामने वाले से कहते नहीं हैं। हम सभी कहीं न कहीं यह सोचते हैं कि हमारे पार्टनर को कैसा व्यवहार करना चाहिए, उन्हें क्या कहना चाहिए, या कुछ स्थितियों में उन्हें कैसा महसूस करना चाहिए। लेकिन जब इस अपेक्षाओं को सामने वाले को जताया या बताया नहीं जाता है तो इससे वे अनकही रह जाती हैं। ऐसे में जब वे पूरी नहीं होती हैं तो निराशा हो सकती है। इससे रिश्ते में हताशा, निराशा और नाराजगी की भावना पैदा हो सकती हैं। ऐसे में पार्टनर को यह महसूस हो सकता है कि उनकी कोई वैल्यू नहीं है या फिर उनके प्रयासों की सराहना नहीं की जा रही है।
इमोशनल ट्रिगर
हर व्यक्ति के कुछ इमोशनल ट्रिगर हो सकते हैं। उनके जीवन में पिछले रिश्तों में बुरा अनुभव, असुरक्षा या अनसुलझे मुद्दे भावनात्मक ट्रिगर का कारण बन सकते हैं। ऐसे में जब कोई व्यक्ति अनजाने में अपने पार्टनर के इन ट्रिगर को छूता है, तो ऐसे में वे ओवर रिएक्ट कर सकते हैं या फिर इससे उनके बीच गलतफहमी पैदा हो सकती हैं। इतना ही नहीं, इससे उनके बीच अनावश्यक बहस भी हो सकती है और दोनों ही पार्टनर इमोशनली खुद को अकेला या दुखी महसूस कर सकते हैं। वहीं, जिस पार्टनर को अनजाने में इमोशनली ट्रिगर किया जाता है, वह कमज़ोर या आहत महसूस कर सकता है, जबकि दूसरा कंफ्यूज या अपनी स्थिति को लेकर प्रोटेक्टिव हो सकता है।
बाहरी तनाव

अधिकतर कपल्स में यह समस्या देखी जाती है कि उनके जीवन का बाहरी तनाव उनके रिश्ते को प्रभावित करता है और उनके बीच की गलतफहमी की वजह बनता है। कई बार काम, परिवार, फाइनेंशियल सिचुएशन या अन्य बाहरी कारकों से व्यक्ति तनावग्रस्त होता है। ऐसे में उसका अपने पार्टनर से बात करने का तरीका बदल जाता है। अमूमन इस सिचुएशन में लोग कम धैर्यवान, अधिक चिड़चिड़े या अपने साथी की ज़रूरतों के प्रति अधिक लापरवाह हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनके रिश्ते में तनाव पैदा होता है। जहां तनावग्रस्त साथी रिश्ते में अपने एफर्ट डालना छोड़ देता है जबकि दूसरा पार्टनर खुद को उपेक्षित या महत्वहीन महसूस कर सकता है। इससे उनका रिश्ता नकारात्मक तरीके से प्रभावित होने लगता है। जब लगातार ऐसा होता है तो इससे उनके रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है, जो समय के साथ और भी ज्यादा बड़ी व गहरी होती जाती है।
