Whatsapp Block Checker: वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है, जिसे लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स यूज करते हैं। मैसेजिंग का यह सबसे आसान और पसंदीदा ऐप है। हालांकि कई बार मनमुटाव होने पर, ज्यादा मैसेज से परेशान होने पर या किसी अनवांटेड इंसान के मैसेज करने के कारण लोग आपको ब्लॉक कर देते हैं। परेशानी तब होती है, जब लोग इसका पता ही नहीं लगा पाते। चलिए आज हम आपको बताते हैं ये पता लगाने का आसान तरीका कि किसी ने आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया।
ज्यादा मैसेज से परेशानी

सुबह के गुड मॉर्निंग मैसेज से लेकर रात के गुड नाइट मैसेज तक हर संदेश अब लोग वॉट्सऐप के माध्यम से एक-दूसरे को भेजते हैं। इतना ही नहीं पुराने दोस्तों और परिवार के तमाम रिश्तेदारों को जोड़ने का काम भी अब वॉट्सऐप ग्रुप्स कर देते हैं। बस एक मैसेज और जानकारी सभी तक पहुंच जाती है। लेकिन कई बार लोग लगातार मैसेज आने से परेशान होने पर कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देते हैं।
ऐसे लगाएं पता

किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, इसे पता करने का सबसे आसान तरीका है अपनी चैट विंडो देखना। जी हां, अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप उसकी चैट विंडो नहीं देख पाएंगे। इसी के साथ उस कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन और ऑफलाइन या ऑनलाइन होना भी आपको नजर नहीं आएगा। इसी के साथ आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिखाई देगी। ऐसे में साफ है कि इस कॉन्टैक्ट के शख्स ने आपको ब्लॉक कर दिया है।
चेक मार्क देखें
अगर किसी कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक लिस्ट में रखा है तो आप उसे मैसेज तो भेज सकते हैं, लेकिन यह मैसेज उस तक पहुंचेगा नहीं। यानी दो चेक मार्क की जगह आपको सिर्फ एक चेक मार्क ही नजर आएगा। ऐसे में बात साफ है कि आपका मैसेज सामने वाले को डिलीवर ही नहीं हो रहा है। इस तरह से देखें तो यही किसी को वॉट्सऐप पर ब्लॉक करने का उद्देश्य होता है।
नहीं कर पाएंगे कॉल
वॉट्सऐप नंबर ब्लॉक करने का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ चैट पर ही ब्लॉक हुए हैं, बल्कि आप उस कॉन्टैक्ट को न ही वॉट्सऐप कॉल कर पाएंगे न ही वीडियो कॉल। यानी आप वॉट्सऐप के जरिए किसी भी प्रकार से सामने वाले से जुड़ नहीं पा रहे हैं तो साफ है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
स्टेटस से मिलेगा इशारा
आपको जिस कॉन्टैक्ट ने ब्लॉक किया है आप उसका स्टेटस भी नहीं देख पाएंगे। वॉट्सऐप के अपडेट के बाद स्टेटस की जगह ‘अपडेट’ लिखा नजर आ रहा है। लेकिन अगर आप ब्लॉक हैं तो संबंधित शख्स का कोई ‘अपडेट’ नहीं देख पाएंगे।
ये है जरूरी

ये सभी जानकारियां बताती हैं कि आपको संबंधित शख्स ने ब्लॉक कर दिया है। अगर आप किसी अपने की ब्लॉक लिस्ट में हैं तो एक बार इसका कारण जानने की कोशिश करें। हो सकता है किसी अपडेट या फिर गलतफहमी के कारण आपका नंबर ब्लॉक लिस्ट में चला गया हो।
